दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISSF World Championship 2022 : निशानेबाजी में ईशा ने जीता गोल्ड

ईशा सिंह ने काहिरा में आयोजित आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक (Esha Singh clinched gold in ISSF World Championship) जीता है. ईशा विश्व चैंपियन हैं और सबसे युवा राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी उनके नाम है.

Esha Singh clinched gold
ईशा सिंह ने जीता स्वर्ण पदक

By

Published : Oct 16, 2022, 3:52 PM IST

नई दिल्लीःतेलंगाना की प्रतिभाशाली निशानेबाज ईशा सिंह (Esha Singh Telangana) ने शनिवार को काहिरा में आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप 2022 (ISSF World Championship 2022) में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. ईशा ने 581 के स्कोर के साथ अपना क्वालीफिकेशन राउंड चौथे स्थान पर समाप्त किया. वह रैंकिंग मैच में दूसरे स्थान पर रही और फाइनल मेडल राउंड में जगह बनाई.

प्रत्येक फाइनल में पांच रैपिड फायर शॉट्स की आठ श्रृंखलाओं में, ईशा ने पांच और फिर चार राउंड में से प्रत्येक में चार शॉट लगाए, जिससे स्वर्ण पदक जीता. अंतत: उसने पदक मैच में 29 हिट हासिल कर चीन की फेंग सिक्सुआन को मात दी, जो 25 के साथ समाप्त हुई. हंगरी की मिरियम जाको ने कांस्य पदक जीता.

इसे भी पढ़ें- Etv Bharat Exclusive Interview: एशियन गेम्स में देश के लिए सोना जीतना लक्ष्य- अंकिता भगत

पिछले साल लीमा जूनियर विश्व चैंपियनशिप में दो रजत पदक जीतने के बाद, यह उनका पहला जूनियर विश्व चैंपियनशिप में उनका पहला पदक है. इससे पहले उन्होंने जूनियर गर्ल्स टीम स्पर्धा में 25 मीटर पिस्टल में कांस्य पदक भी जीता था. उसने निशानेबाजी में राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया है. जीत के बाद उसने अपने कोच और खेल विभाग का उसके खेल में सहयोग के लिए धन्यवाद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details