काठमांडु : गौरव बालियान और अनिता शेरोन द्वारा अंतिम दिन सोमवार को जीते गए स्वर्ण पदकों की मदद से भारतीय पहलवानों ने 13वें दक्षिण एशियाई खेलों के कुश्ती स्पर्धा में सभी 14 स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिए हैं. बालियान ने पुरुषों के 74 किलोग्राम भार वर्ग में जबकि शेरोन ने महिलाओं की 68 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. उनके इस प्रदर्शन के दम पर भारत ने सभी 14 वर्गो में स्वर्ण पदक जीता. इनमें भारतीय पुरुष और महिला पहलवानों ने सात-सात स्वर्ण पदक जीते.
प्रतियोगिता में कुल 20 भार वर्गो के मुकाबले हुए और दक्षिण एशियाई खेलों के नियमों के अनुसार एक देश केवल 14 भार वर्गो में ही भाग ले सकता है.