दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चोट के कारण एशिया कुश्ती चैंपियनशिप से हटीं सोनम

महिला टीम के मुख्य कोच कुलदीप मलिक के अनुसार सोनम को एशिया ओलंपिक क्वालीफायर्स में सेमीफाइनल मुकाबले के वक्त ही चोट लगी थी लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए मैच जीत ओलंपिक कोटा हासिल किया था.

Sonam Malik
Sonam Malik

By

Published : Apr 12, 2021, 1:11 PM IST

नई दिल्ली: पहलवान सोनम मलिक चोटिल होने के कारण इस महीने अलमाती में होने वाले एशिया कुश्ती चैंपियनशिप से हट गई हैं.

एशिया चैंपियनशिप का आयोजन 13 से 18 अप्रैल तक होना है.

महिला टीम के मुख्य कोच कुलदीप मलिक ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, "स्थानीय मेडिकल विशेषज्ञ से परामर्श के बाद सोनम को इस टूर्नामेंट से ब्रेक देने का फैसला किया गया है.''

मलिक के अनुसार सोनम को एशिया ओलंपिक क्वालीफायर्स में सेमीफाइनल मुकाबले के वक्त ही चोट लगी थी लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए मैच जीत ओलंपिक कोटा हासिल किया था.

कोच ने कहा, "मुझे भरोसा है कि वह जल्द स्वस्थ हो जाएंगी. राष्ट्रीय टीम 19 अप्रैल को वापस आएगी लेकिन सोनम जल्द ही स्वदेश लौट जाएंगे.''

मिस्र में भारत के दो फेंसर्स पाए गए COVID-19 पॉजिटिव

महिला टीम के मुख्य कोच कुलदीप मलिक के अनुसार सोनम को एशिया ओलंपिक क्वालीफायर्स में सेमीफाइनल मुकाबले के वक्त ही चोट लगी थी लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए मैच जीत ओलंपिक कोटा हासिल किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details