दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रुद्रांक्ष पाटिल (Rudrankksh Patil) ने ISSF प्रेसिडेंट कप जीता, डेनिलो सोलाज़ो को हराया - टॉप स्कीम

रुद्रांक्ष पाटिल (Rudrankksh Patil) ने इटली के डेनिलो सोलाजो को हराकर ISSF प्रेसिडेंट कप जीता है.

रुद्रांक्ष पाटिल ने ISSF प्रेसिडेंट कप जीता
रुद्रांक्ष पाटिल

By

Published : Dec 3, 2022, 1:43 PM IST

काहिराःभारतीय निशानेबाज रुद्रांक्ष पाटिल (Rudrankksh Patil) ने मिस्र के काहिरा में आयोजित इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) प्रेसिडेंट्स कप जीतकर 2022 सीजन का धमाकेदार समापन किया. उन्होंने 10 मीटर राइफल प्ले-ऑफ में इटली के डेनिलो सोलाजो को 16-8 से हराया. SAI मीडिया ने कहा, 'रुद्राक्ष पाटिल टॉप स्कीम (TOPScheme) एथलीट हैं, जिन्होंने 10 मीटर राइफल प्ले-ऑफ में सोलाजो को 16-8 से हराकर ISSF प्रेसिडेंट कप जीता है. उन्होंने कहा कि पूरे भारत को रुद्राक्ष पर गर्व है.'

सभी महाद्वीपों से 43 आईएसएसएफ (ISSF) सदस्य संघों का प्रतिनिधित्व करने वाले 42 देशों के एथलीट इस प्रतियोगिता में भाग लेने के योग्य हैं. वे सभी 2022 विश्व रैंकिंग के अनुसार व्यक्तिगत ओलंपिक स्पर्धाओं में 12 शीर्ष क्रम में हैं. प्रतियोगिता 28 नवंबर से शुरू हुई थी जिसका आज समापन हो गया है. 18 वर्षीय रुद्राक्ष पाटिल ने इससे पहले अक्टूबर में काहिरा में आयोजित ISSF राइफल/पिस्टल विश्व चैंपियनशिप में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीता था.

इसे भी पढ़ें- लक्ष्य सेन पर जन्मतिथि में हेराफेरी करने के आरोप में मामला दर्ज, 30 नवंबर को मिला था अर्जुन पुरस्कार

उनकी इस जीत से भारत को 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए पहला कोटा मिला था.ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा, तेजस्विनी सावंत, मानवजीत सिंह संधू, ओम प्रकाश मिथरवाल और अंकुर मित्तल के बाद रुद्राक्ष छठे भारतीय हैं, जो विश्व चैंपियनशिप हैं. रुद्रांक्ष छोटी उम्र में बड़े कारनामे कर रहे हैं.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details