दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चाइनीज ग्रांप्री से पूर्व फरारी रेसर सेबेस्टियन वेटल ने ठोका दावा

चाइनीज ग्रांप्री के शुरु होने से पहले फरारी के रेसर सेबेस्टियन वेटल प्रैक्टिस के दिन सबसे आगे रहे हैं.

Sebastian Vettel

By

Published : Apr 12, 2019, 3:25 PM IST

शंघाई : फेरारी के सेबेस्टियन वेटल ने शुक्रवार को शंघाई में चीनी ग्रां प्री से पहले दो अभ्यास सत्रों में सबसे तेज समय निकाला है. वेटेल ने 1 मिनट 33.911 सेकंड का समय लिया, इसके बाद मर्सिडीज के विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने थोड़े ही समय के अंतर से रेस पूरी की. अगले दो स्थान पर फेरारी के चार्ल्स लेक्लर और रेड बुल के मैक्स वर्स्टाप्पन रहे.

देखिए वीडियो

ये फॉर्मूला1 के इतिहास की 1000वीं रेस होगी. एफ1 रेस के 69 साल के इतिहास में अब तक 999 रेस हो चुकी हैं. इसकी शुरुआत 1950 में इंग्लैंड के दक्षिण में सिल्वरस्टोन सर्किट से हुई थी.
चाइनीज ग्रांप्री में कुल 10 टीमों के 20 ड्राइवर हिस्सा ले रहे हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details