नार्थ बेर्विक: शुभंकर ने टूर्नामेंट के दूसरे दिन कट हासिल किया और 66 का स्कोर अपने खाते में डाला. पहले दिन उन्होंने 71 का पार स्कोर किया था. वहीं भारत के दो अन्य खिलाड़ी एस.एस. पी चौरसिया और गगनजीत भुल्लर कट हासिल नहीं कर सके. चौरसिया संयुक्त रूप से 124वें स्थान पर रहे जबकि भुल्लर ने संयुक्त रूप से 154वां स्थान हासिल किया.
इंग्लैंड के ली स्लैट्री पहले स्थान पर रहे. उनके साथ दक्षिण अफ्रीका के एरिक वान रूयेन और ऑस्ट्रिया के र्बेनाड वेइस्र्बेगर भी संयुक्त रूप से पहले स्थान हासिल किया.