नई दिल्ली: रीमा जुफ्फाली सऊदी अरब में मोटरस्पोर्ट में हिस्सा लेने जा रही हैं. वो पुरुषों की बादशाहत वाली मोटरस्पोर्ट में दस्तक दे इतिहास रचने को तैयार हैं. रीमा अपने देश में होने वाली रेस में पुरुषों के साथ प्रतिस्पर्धा करती दिखेंगी. इसी के साथ वो अपने देश में रेसिंग करने वाली पहली महिला रेसर बन जाएंगी.
रीमा शुक्रवार और शनिवार को जैक्वार आई-पेस ई ट्रॉफी में हिस्सा लेंगी जो दरियाह में आयोजित की जाएगी. ये स्थान रियाद के पास स्थित है.