जेद्दा:सऊदी अरब अगले साल फार्मूला वन रेस की मेजबानी करेगा जिसका आयोजन जेद्दा में किया जाएगा.
नवंबर के महीने में होने वाली इस रेस का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर के दर्शकों को लुभाने का है.
ये भी पढ़े: अगले साल फॉर्मुला वन में रहने की कोई गारंटी नहीं : लुईस हैमिल्टन
सऊदी ऑटोमोबाइल एवं मोटरसाइकिल महासंघ के अध्यक्ष युवराज खालिद बिन सुल्तान अल फैसल ने कहा, "मोटरस्पोर्ट्स हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है."
उन्होंने कहा, "हम इन रेस का आयोजन करना चाहेंगे क्योंकि सऊदी अरब में स्थानीय लोग इन्हें देखना पसंद करेंगे और हम पूरी दुनिया भर के लोगों का मनोरंजन करना चाहते हैं."
ये भी पढ़े: लुईस हैमिल्टन ने दर्ज की अपने करियर की 93वीं F1 रेस जीत
बता दें कि कोविड के चलते अस्त व्यस्त हुए खेल जगत में फोर्मूला वन को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है जिसके बाद हालांकि अब धीमें-धीमें फोर्मूला वन के कैलेंडर ने रफतार पकड़ी है.