दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Thailand Open : थाईलैंड ओपन से हटे सात्विक और चिराग, साइना भी नहीं खेलेंगी - थाईलैंड ओपन

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने थाईलैंड ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है. स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी नहीं खेलेंगी.

Thailand Open  Satwiksairaj Rankireddy  Chirag Shetty  Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty  Saina Nehwal  सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी  चिराग शेट्टी  थाईलैंड ओपन  सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी
Saina Nehwal

By

Published : Jan 30, 2023, 9:49 PM IST

बैंकॉक :सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन जोड़ी सात्विक के कूल्हे की चोट से पूरी तरह से उबरने में नाकाम रहने के कारण थाईलैंड ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएगी.

सात्विक को इस महीने की शुरुआत में इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के दौरान चोट लगी थी और उन्हें नई दिल्ली में टूर्नामेंट के बीच से हटना पड़ा. दुनिया की इस छठे नंबर की जोड़ी का हिस्सा चिराग ने पीटीआई को बताया, चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है इसलिए थाईलैंड में नहीं खेलेंगे. उन्होंने कहा, अब हमारा ध्यान मुख्य रूप से ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप पर है.

सत्र के शुरुआती टूर्नामेंट मलेशिया ओपन सुपर 1000 के सेमीफाइनल में पहुंची भारत की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को पहले दौर में चीनी ताइपे के सू चिंग हेंग और यी होंग वेई से भिड़ना था.

इस दो लाख 10 हजार डॉलर इनामी टूर्नामेंट से दुनिया की पूर्व नंबर एक भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल और मालविका बंसोड़ भी हट गई हैं. साइना को डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट के खिलाफ उतरना था जिसे उन्होंने इंडिया ओपन में हराया था. मालविका की भिड़ंत शीर्ष वरीय और पूर्व विश्व चैंपियन रतचानोच इंतानोन से होनी थी.

यह भी पढ़ें :जोकोविच ने की नडाल के 22 ग्रैंड स्लैम के रिकॉर्ड की बराबरी, क्ले कोर्ट किंग ने दिया ये रिएक्शन

महिला एकल में भारत का प्रतिनिधित्व अब सिर्फ अनुपमा उपाध्याय और अश्मिता चालिहा करेंगी जो पहले दौर में एक-दूसरे के सामने होंगी. कृष्ण प्रसाद गारगा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला की दुनिया की 34वें नंबर की जोड़ी पुरुष युगल में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगी.

इशान भटनागर और साइ प्रतीक के को पहले दौर में जेप बे और आठवें वरीय लासे मोलहेडे से भिड़ना है. पुरुष एकल में भारतीय चुनौती की अगुआई बी साई प्रणीत करेंगे. विश्व रैंकिंग में 51वें स्थान पर खिसके सिंगापुर ओपन के पूर्व चैंपियन प्रणीत को पहले दौर में दूसरे वरीय चीन के ल्यू गुआंग झू की कड़ी चुनौती का सामना करना हैय

चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे समीर वर्मा पहले दौर में चीन के छठे वरीय ली शी फेंग से भिड़ेंगे. पिछले हफ्ते इंडोनेशिया मास्टर्स के मुख्य ड्रॉ में पहुंचे प्रियांशु राजावत कोरिया के हियो क्वांग ही जबकि ओडिशा ओपन चैंपियन किरण जॉर्ज चीनी ताइपे के चिया हाओ ली के खिलाफ उतरेंगे. मिथुन मंजूनाथ को पांचवें वरीय जापान के केंटा निशिमोटो से भिड़ना है.

यह भी पढ़ें :Harmanpreet kaur : प्यूमा इंडिया की ब्रांड एंबेसडर बनीं हरमनप्रीत कौर

राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी को जापान की रेना मियाउरा और अयाको सकुरामोतो का सामना करना है जबकि श्रुति मिश्रा और एन सिक्की रेड्डी की भिड़ंत जोंगकोलफान किटिथाराकुल और रविंदा प्राजोंगजेई की थाईलैंड की शीर्ष वरीय जोड़ी से होगी.

तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा को टेन निंग और शिया यू टिंग की चीन की जोड़ी के खिलाफ उतरना है. मिश्रित युगल में बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा, रोहन कपूर और सिक्की तथा इशान भटनागर और तनीषा की जोड़ी कोर्ट में उतरेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details