योकोहामा: भारत के जी. साथियान को आईटीटीएफ-एटीटीयू एशियाई कप में हार का सामना करना पड़ा.
चीनी ताइपे के 17 साल के लिन युन जू ने साथियान को 4-0 (11-4 ,11-8, 11-8, 14-12) की जीत से मात देकर पांचवां स्थान हासिल किया.
योकोहामा: भारत के जी. साथियान को आईटीटीएफ-एटीटीयू एशियाई कप में हार का सामना करना पड़ा.
चीनी ताइपे के 17 साल के लिन युन जू ने साथियान को 4-0 (11-4 ,11-8, 11-8, 14-12) की जीत से मात देकर पांचवां स्थान हासिल किया.
साथियान ने इस हार के बावजूद छठे स्थान पर रहकर विश्व कप का टिकट कटाया. विश्व कप का आयोजन 18 से 20 अक्तूबर तक चीन के चेंगदू में होगा.
वल्र्ड नंबर-21 साथियान पहले दो गेम में कुछ अंक हासिल करने में सफल रहे लेकिन अंत में वह बाद में वर्ल्ड नंबर-28 जू के खिलाफ दबाव में आ गए और आखिरकार उन्हें छठे स्थान से ही संतोष करना पड़ा.