जोहान्सबर्ग :सराय खुमालो लगभग छह साल से चैरिटी और जागरूकता फैलाने के उद्येश्य से पर्वतारोहण कर रही हैं. वो अपने देश में बच्चों की शिक्षा के लिए फंड इकट्ठा कर रही हैं.
एवरेस्ट फतह करने वाली पहली अश्वेत अफ्रीकी महिला बनीं खुमालो
दक्षिण अफ्रीका की पर्वतारोही सराय खुमालो दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी-माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाली अफ्रीका की पहली अश्वेत महिला बन गई हैं.
saray
खुमालो द्वारा 2013 में स्थापित एक प्लेटफॉर्म ने फेसबुक पर कहा,"सराय खुमालो दुनिया की चोटी पर पहुंच गई हैं. रवांडा की सीमा जाम्बिया (अब दक्षिण अफ्रीका) में पैदा हुई खुमालो, अपनी इस उपलिब्ध के चलते माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली अफ्रीका की पहली अश्चवेत महिला बन गई हैं." खुमालो ने चौथे प्रयास में 8848 मीटर ऊंची माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की है.