दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

साइ ने टॉप्स खिलाड़ियों के लिए 57 लाख रूपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी - ओलंपिक पोडियम योजना

साइ ने चोटी के एथलीटों के लिए 57 लाख रुपये की मंजूरी दी है. यह फैसला साई मिशन ओलंपिक विभाग की बैठक में लिया गया.

Top

By

Published : Jul 16, 2019, 12:06 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने लक्ष्य ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के तहत पांच खेलों के चोटी के एथलीटों के लिये 57 लाख रूपये के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.

जिन खेलों के खिलाड़ियों को इससे फायदा मिलेगा उनमें एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, कुश्ती, परा एथलेटिक्स और निशानेबाजी शामिल हैं.

जिनसन जानसन
यह फैसला साई मिशन ओलंपिक विभाग की बैठक में लिया गया जिसकी अध्यक्षता उसकी महानिदेशक नीलम कपूर ने की.
सीमा पूनिया
एथलेटिक्स में मध्यम दूरी के धावक जिनसन जानसन, चक्का फेंक की एथलीट सीमा पूनिया और त्रिकूद के एथलीट अरपिंदर सिंह को इससे फायदा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details