दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISSF WC 2023 : भारत ने आज जीते दो मेडल

ISSF WC 2023 : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में भारतीय शूटरों ने दो और मेडल जीते हैं. ये मेडल एयर रायफल मिक्सड इवेंट और एयर पिस्टल इवेंट में मिले हैं.

Rudrankksh Patil & Narmada Nitin win bronze medal in mixed team ISSF WC
Rudrankksh Patil & Narmada Nitin

By

Published : Mar 23, 2023, 2:07 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 2:32 PM IST

नई दिल्ली :शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत के चार मेडल हो गए हैं. आज रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल और नर्मदा नितिन राजू की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. भारतीय जोड़ी चीन के शूटरों से 8-16 से हार गई. इससे पहले सरबजोत सिंह ने बुधवार को 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड और वरुण तोमर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले वरुण तोमर बागपत के रहने वाले हैं. वहीं सरबजोत सिंह हरियाणा के अंबाला के रहने वाले हैं.

रिद्म सांगवान ( Rhythm Sangwan ) और वरुण तोमर ( Varun Tomar ) ने एयर पिस्टल मिक्सड टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता. दिव्या सुब्बाराजू रैंकिंग राउंड तक पहुंचीं, लेकिन मेडल जीतने में असफल रहीं. चीन की ली जुई गोल्ड, वेई कियान ब्रॉन्ज और जर्मनी की डोरेन वेनेकैंप सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहीं. चीन आईएसएसएफ वर्ल्ड कप ( ISSF ) में दो गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीत कुल तीन मेडल के साथ पहले नंबर पर है. वहीं भारत एक गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल तीन मेडल के साथ दूसरे स्थान पर है. अजरबैजान एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज के साथ तीसरे और जर्मनी एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल के साथ चौथे स्थान पर है.

33 देश ले रहे भाग
शूटिंग वर्ल्ड कप में दुनिया के 33 देश भाग ले रहे हैं. इन देशों के 325 शूटर मेडल जीतने के लिए जोर लगा रहे हैं. भाग लेने वाले देशों में चीन, अजरबैजान, अमेरिका, इजरायल, जर्मनी, जापान, चेक रिपब्लिक, ब्राजील, बांग्लादेश, बोस्निया, हर्जेगोविना, डेनमार्क, ब्रिटेन, ईरान, कजाकिस्तान, फ्रांस, हंग्री, किर्गिस्तान, कोरिया, लिथुआनिया, मालदीव, मेक्सिको, सऊदी अरब, रोमानिया, सर्बिया, सिंगापुर, श्रीलंका, उज्बेकिस्तान, स्विट्जरलैंड और स्वीडन शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें-Medal In World Cup : सरबजोत सिंह ने गोल्ड और वरुण तोमर ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

Last Updated : Mar 23, 2023, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details