नई दिल्ली :शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत के चार मेडल हो गए हैं. आज रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल और नर्मदा नितिन राजू की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. भारतीय जोड़ी चीन के शूटरों से 8-16 से हार गई. इससे पहले सरबजोत सिंह ने बुधवार को 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड और वरुण तोमर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले वरुण तोमर बागपत के रहने वाले हैं. वहीं सरबजोत सिंह हरियाणा के अंबाला के रहने वाले हैं.
रिद्म सांगवान ( Rhythm Sangwan ) और वरुण तोमर ( Varun Tomar ) ने एयर पिस्टल मिक्सड टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता. दिव्या सुब्बाराजू रैंकिंग राउंड तक पहुंचीं, लेकिन मेडल जीतने में असफल रहीं. चीन की ली जुई गोल्ड, वेई कियान ब्रॉन्ज और जर्मनी की डोरेन वेनेकैंप सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहीं. चीन आईएसएसएफ वर्ल्ड कप ( ISSF ) में दो गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीत कुल तीन मेडल के साथ पहले नंबर पर है. वहीं भारत एक गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल तीन मेडल के साथ दूसरे स्थान पर है. अजरबैजान एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज के साथ तीसरे और जर्मनी एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल के साथ चौथे स्थान पर है.