दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

खेल मंत्रालय ने लगाई मुहर, रोहित शर्मा सहित पांच खिलाड़ियों को मिलेगा राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा, भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, पहलवान विनेश फोगाट, टेबल टेनिस चैंपियन मनिका बत्रा और पैरा एथलीट मरियप्पन थंगवेलु को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया जाएगा. शुक्रवार को खेल मंत्रालय ने चयन समिति की सिफारिश पर मुहर लगा दी है.

By

Published : Aug 21, 2020, 5:34 PM IST

Updated : Aug 21, 2020, 7:31 PM IST

Rajiv Gandhi Khel Ratna Award
Rajiv Gandhi Khel Ratna Award

हैदराबाद : भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा, भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, पहलवान विनेश फोगाट, टेबल टेनिस चैंपियन मनिका बत्रा और पैरा एथलीट मरियप्पन थंगवेलु को इस साल राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया जाएगा. शुक्रवार को खेल मंत्रालय ने चयन समिति की सिफारिश पर मुहर लगा दी है.

नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स की चयन समिति ने क्रिकेटर रोहित शर्मा, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, रानी रामपाल, रेसलर विनेश फोगाट और थंगावेलू को राजीव गांधी पुरस्कार के लिए चुना था. देश के सर्वोच्च खेल रत्न पुरस्कार के इतिहास में ये पहला मौका है, जब एक साथ चार खिलाड़ियों को संयुक्त रूप से खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है.

क्रिकेट खिलाड़ी ईशांत शर्मा और दीप्ति शर्मा, एथलीट दुती चंद, निशानेबाज मनु भाकर 27 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल

बता दें कि पुरस्कार के इतिहास में खेल रत्न अवार्ड पाने वाले रोहित शर्मा चौथे भारतीय क्रिकेटर होंगे. इससे पहले सचिन तेंदुलकर (1997-98), एमएस धोनी (2007), विराट कोहली (2018) को इस प्रतिष्ठि अवार्ड से नवाजा गया है.

ये पुरस्कार किसी खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछले चार साल के अंदर किए गए प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है. और प्रशस्ति-पत्र, शॉल के अलावा खिलाड़ी को 7.50 लाख रुपये नगद राशि भी दी जाती है.

Last Updated : Aug 21, 2020, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details