हैदराबाद : भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा, भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, पहलवान विनेश फोगाट, टेबल टेनिस चैंपियन मनिका बत्रा और पैरा एथलीट मरियप्पन थंगवेलु को इस साल राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया जाएगा. शुक्रवार को खेल मंत्रालय ने चयन समिति की सिफारिश पर मुहर लगा दी है.
नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स की चयन समिति ने क्रिकेटर रोहित शर्मा, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, रानी रामपाल, रेसलर विनेश फोगाट और थंगावेलू को राजीव गांधी पुरस्कार के लिए चुना था. देश के सर्वोच्च खेल रत्न पुरस्कार के इतिहास में ये पहला मौका है, जब एक साथ चार खिलाड़ियों को संयुक्त रूप से खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है.