दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Chess World Cup 2023 Final : आर. प्रगनानंद और मैग्नस कार्लसन के बीच पहला गेम ड्रॉ पर छूटा, बुधवार को खेला जाएगा दूसरा गेम - आर प्रागनानंदा

R Praggnanandhaa vs Magnus Carlsen Chess World Cup 2023 Final
आर प्रागनानंदा बनाम मैग्नस कार्लसन शतरंज विश्व कप 2023 फाइनल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 22, 2023, 3:58 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 7:39 PM IST

19:24 August 22

Chess World Cup 2023 Final Live Updates : आर. प्रगनानंद और मैग्नस कार्लसन के बीच पहला गेम हुआ ड्रॉ

आर. प्रगनानंद और मैग्नस कार्लसन के बीच खेला गया शतरंज विश्व कप 2023 फाइनल का पहला गेम ड्रॉ पर छूटा. गेम 1 में 35 चालों के बाद प्रगनानंद-कार्लसन को ड्रा पर संतोष करना पड़ा. दोनों के बीच दूसरा गेम बुधवार 23 अगस्त को भारतीय समय के अनुसार शाम 4:30 से शुरू होगा.

19:19 August 22

Chess World Cup 2023 3rd place game update : निजात अबासोव ने पहले गेम में फैबियानो कारूआना को हराया

निजात अबासोव ने फैबियानो कारूआना के खिलाफ पहले गेम में अचानक जीत हासिल की. कैरुआना को एक पल के लिए अपना गार्ड हटाकर निर्णायक हमले की अनुमति देना भारी पड़ा. मैच को टाईब्रेक तक ले जाने के लिए फैबियानो को बुधवार को दूसरे गेम में जीत हासिल करनी होगी. बता दें कि जो खिलाड़ी इस मैच में विजयी होगा वह कांस्य पदक के साथ FIDE कैंडिडेट्स का अपना टिकट सुरक्षित कर लेगा.

17:59 August 22

Chess World Cup 2023 Final Live Updates : 13वें मूव के लिए 20 मिनट से ज्यादा समय से सोच रहे हैं कार्लसन

घड़ी 20 मिनट पार कर चुकी है और कार्लसन ने 13वें मूव के लिए अभी तक अपना मन नहीं बनाया है. यह बेहद ही महत्वपूर्ण समय है क्योंकि एक गलती खेल को प्रग्गनानंद के पक्ष में मोड़ सकती है.

16:31 August 22

Chess World Cup 2023 Final Live Updates : आर. प्रगनानंद और मैग्नस कार्लसन के बीच खिताबी मुकाबला हुआ शुरू

आर. प्रगनानंद और मैग्नस कार्लसन के बीच शतरंज विश्व कप 2023 का खिताबी मुकाबला शुरू हो चुका है. प्रगनानंद मैच शुरू होने के 5 मिनट पहले ही टेबल पर पहुंच गए थे. मैच से पहले मैग्नस कार्लसन ने प्रगनानंद को सेमीफाइनल में विश्व नंबर-3 फैबियानो कारूआना को हराने पर बधाई भी दी.

16:07 August 22

Chess World Cup 2023 Final : आर. प्रगनानंद और मैग्नस कार्लसन के बीच महामुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

आर. प्रगनानंद और मैग्नस कार्लसन के बीच खेले जाने वाले शतरंज विश्व कप 2023 के फाइनल मैच को FIDE Chess के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

16:05 August 22

Chess World Cup 2023 Final : किस टीवी चैनल पर होगा लाइव टेलिकास्ट?

आपको बता दें कि आर. प्रगनानंद और मैग्नस कार्लसन के बीच खेले जाने वाले शतरंज विश्व कप 2023 के फाइनल का किसी भी टीवी चैनल पर लाइव टेलीकास्ट नहीं होगा. लेकिन आप इस महामुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

15:44 August 22

Chess World Cup 2023 Final : आर. प्रगनानंद और मैग्नस कार्लसन के बीच किस समय से होगा मुकाबला?

शतरंज विश्व कप 2023 का फाइनल मैच आर. प्रगनानंद और मैग्नस कार्लसन के बीच भारतीय समय के अनुसार शाम 4:30 से शुरू होगा.

15:36 August 22

Chess World Cup 2023 Final : कहां खेला जाएगा शतरंज विश्व कप 2023 फाइनल ?

आर. प्रगनानंद और मैग्नस कार्लसन के बीच शतरंज विश्व कप 2023 का फाइनल मैच अजरबैजान के बाकू में खेला जाएगा.

15:24 August 22

R Praggnanandhaa vs Magnus Carlsen

बाकू (अजरबैजान) : भारत के 18 साल के ग्रैंड मास्टर रमेशबाबू प्रगनानंद ने शतरंज विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंचकर ही इतिहास बना दिया है. वो भारत के महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद के बाद विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने. प्रगनानंद ने सोमवार को खेले गई सेमीफाइनल में टाईब्रेक में विश्व नंबर-3 खिलाड़ी अमेरिका के ग्रैंड मास्‍टर फैबियानो कारूआना को टाई-ब्रेक में हराकर फिडे विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया. अब इस युवा शतरंज सनसनी की नजर विश्व कप फाइनल में जीत हासिल कर इतिहास रचने पर है. आर. प्रगनानंद और मैग्नस कार्लसन के बीच मंगलवार को खेला गया शतरंज विश्व कप 2023 फाइनल का पहला गेम ड्रॉ पर छूटा. गेम 1 में 35 चालों के बाद प्रगनानंद-कार्लसन को ड्रा पर संतोष करना पड़ा. दोनों के बीच दूसरा गेम बुधवार 23 अगस्त को भारतीय समय के अनुसार शाम 4:30 से शुरू होगा.

Last Updated : Aug 22, 2023, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details