दिल्ली

delhi

By

Published : Aug 14, 2022, 12:11 PM IST

ETV Bharat / sports

भारत को तगड़ा झटका, स्ट्रेस फैक्चर के चलते विश्व चैम्पियनशिप से बाहर हुईं पीवी सिंधु

सिंधु का विश्व चैंपियनशिप में काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है. वह साल 2019 में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रही थीं. साथ ही सिंधु ने इस इवेंट में दो रजत पदक और दो कांस्य भी अपने नाम किए हैं.

PV Sindhu injured  PV Sindhu  PV Sindhu suffer from stress fracture  PV Sindhu out of World Championship  पीवी सिंधु  विश्व चैम्पियनशिप से बाहर हुईं पीवी सिंधु  स्ट्रेस फैक्चर
PV Sindhu injured

नई दिल्ली:भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने बाएं पैर में ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ के कारण आगामी बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप से शनिवार को नाम वापस ले लिया. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता ने ट्विटर पर साझा बयान में पुष्टि करते हुए कहा, कि वह 2022 विश्व चैंपियनशिप से हट जायेंगी. सिंधु ने 2019 में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था. वह इसमें दो रजत और दो कांस्य पदक भी जीत चुकी है.

हड्डियों या ऊतक पर अत्यधिक दवाब पड़ने से होने वाले हल्के फ्रैक्चर या सूजन को स्ट्रेस फ्रैक्चर कहते हैं. सिंधु ने जारी बयान में कहा, राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद मैं शिखर पर हूं. दुर्भाग्य से मुझे विश्व चैंपियनशिप से हटना पड़ा. मुझे दर्द महसूस हुआ और राष्ट्रमंडल खेलों के क्वार्टर फाइनल में चोट से दर्द महसूस हुआ. लेकिन अपने कोच, फिजियो और ट्रेनर की मदद से मैंने जितना हो सके आगे बढ़ने का फैसला किया.

उन्होंने कहा, फाइनल के दौरान और उसके बाद दर्द असहनीय था. इसलिए जैसे ही मैं हैदराबाद वापस आई, मैंने एमआरआई कराया. डॉक्टरों ने मेरे बाएं पैर में स्ट्रेस फ्रैक्चर की पुष्टि की और कुछ हफ्तों के लिए आराम करने की सलाह दी. मैं कुछ सप्ताह के बाद मैं फिर से अभ्यास शुरू करुंगाी. समर्थन और प्यार के लिए आप सभी का धन्यवाद. विश्व चैंपियनशिप 21 अगस्त से 28 अगस्त तक टोक्यो में होगी.

यह भी पढ़ें:प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों की तुलना आजादी के क्रांतिवीरों से की

ABOUT THE AUTHOR

...view details