बेंगलुरु:प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन आठ का फाइनल 25 फरवरी को खेला जाएगा, जबकि प्लेऑफ के लिए क्रमश: 21 और 23 फरवरी को खेला जाएगा. यह जानकारी मशाल स्पोर्ट्स के आयोजकों ने बुधवार को दी.
शीर्ष छह टीमें ट्रॉफी के लिए मुकाबला करेंगी, जिसमें टेबल टॉपर्स 'पटना पाइरेट्स' नॉकआउट के लिए क्वॉलीफाई करने वाली पहली टीम है. आयोजकों की ओर से एक विज्ञप्ति में कहा गया, शेरेटन ग्रैंड बेंगलुरू व्हाइटफील्ड होटल में चल रही लीग बायो-बबल में रहकर आयोजित की जाएगी. सफलतापूर्वक मैच आयोजित करने और सौ से अधिक मैचों के पूरा होने के बाद, पीकेएल आठ लीग का सफल समापन करने जा रहा है.
उन्होंने कहा, हम बिना किसी ब्रेक के दिन-प्रतिदिन लीग का संचालन करने में सक्षम हैं. यह न केवल कबड्डी के लिए, बल्कि सभी इनडोर और संपर्क खेलों को फिर से शुरू करने के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
यह भी पढ़ें:'एशेज हार के बाद विश्व कप पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रही टीम'
प्रो कबड्डी के मशाल स्पोर्ट्स एंड लीग कमिश्नर के सीईओ अनुपम गोस्वामी ने कहा, मैं सभी टीमों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं क्योंकि वे अंक तालिका में शीर्ष स्थान पाने के लिए एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं.
प्लेऑफ का शेड्यूल पूरा:
21 फरवरी, 2022 (सोमवार)