दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रजनेश दूसरे दौर की हार से आस्ट्रेलियाई ओपन क्वॉलीफायर्स से बाहर - Tennis Tournament

प्रजनेश गुणेश्वरन दूसरे दौर में जर्मनी के मैक्सिमिलन मार्टरर से सीधे सेटों में हारकर आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वॉलीफायर्स से बाहर हो गए.

Australian Open qualifiers  आस्ट्रेलियाई ओपन क्वॉलीफायर्स  प्रजनेश गुणेश्वरन  आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट  टेनिस टूर्नामेंट  खेल समाचार  Prajnesh Gunneswaran  Australian Open Tennis Tournament  Tennis Tournament  Sports News
Australian Open qualifiers

By

Published : Jan 12, 2022, 2:55 PM IST

मेलबर्न:भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन बुधवार को दूसरे दौर में जर्मनी के मैक्सिमिलन मार्टरर से सीधे सेटों में हारकर आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वॉलीफायर्स से बाहर हो गए.

प्रजनेश ने रैंकिंग में अपने से सात स्थान नीचे मार्टरर को दूसरे सेट में कड़ी चुनौती पेश की, लेकिन आखिर में उन्हें एक घंटे 26 मिनट तक चले मैच में 2-6, 6-7(8) से हार का सामना करना पड़ा. प्रजनेश की हार से अब भारत का दारोमदार युकी भांबरी पर टिका है. रामकुमार रामनाथन और अंकिता रैना पहले ही क्वॉलीफायर्स से बाहर हो गए हैं.

यह भी पढ़ें:एशिया कप में भारतीय महिला हॉकी टीम की कमान संभालेगी सविता

प्रजनेश एक समय 2-6, 2-4 से पिछड़ रहे थे, लेकिन वह दूसरे सेट को टाईब्रेकर तक खींचने में सफल रहे. उनके पास एक बार सेट जीतने का भी मौका था, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए. युकी भांबरी का सामना चेक गणराज्य के विश्व में 130वें नंबर के खिलाड़ी टामस माचक से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details