दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PORTUGAL VS SWITZERLAND :  पुर्तगाल स्विट्जरलैंड को हराकर क्वार्टर फाइनल में, गोंजालो रामोस की Hat-trick

कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA world cup 2022) के नॉकआउट राउंड में बीती रात पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड को 6-1 से हरा क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

PORTUGAL VS SWITZERLAND  FIFA world cup 2022  Football World Cup  फुटबॉल विश्व कप  फीफा वर्ल्ड कप 2022  पुर्तगाल बनाम स्विट्जरलैंड
PORTUGAL VS SWITZERLAND

By

Published : Dec 6, 2022, 10:52 PM IST

Updated : Dec 7, 2022, 6:45 AM IST

दोहा :पुर्तगाल ने फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में स्विट्जरलैंड को 6-1 से हरा दिया. पुर्तगाल की टीम इस बड़ी जीत के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है, वहीं स्विट्जरलैंड की टीम बाहर हो गई है. मैच में स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को ड्रॉप करके गोंजालो रामोस को मौका मिला. रामोस ने इस मौके का फायदा उठाया और शानदार हैट्रिक से मैच को एक तरफा कर दिया. पहले हाफ से ही मैच एक तरफा होता दिखायी देने लगा था और पुर्तगाल ने 2-1 की बढ़त बना ली थी.

पुर्तगाल16 साल के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है. इससे पहले 2006 में पुर्तगाल की टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी. वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो का पहला विश्व कप था. पुर्तगाल की टीम में ने इस मैच में छह गोल किए लेकिन रोनाल्डो एक भी गोल नहीं कर सके. रोनाल्डो को मैच में रिप्लेसमेंट के तौर पर 73वें मिनट में मैदान में उतारा गया था. पुर्तगाल के लिए गोंजालो रामोस ने तीन गोल कर हैट्रिक लगाई.
उन्हें रोनाल्डो की जगह टीम में शामिल किया गया था. रामोस ने 17वें, 51वें और 67वें मिनट में गोल किया. उनके अलावा पेपे ने 33वें, राफेर गुएरेरो ने 55वें और राफेल लियायो ने इंजरी टाइम (90+2वें मिनट) में गोल दागे. रोनाल्डो मौजूदा टूर्नामेंट के अपने शुरूआती मैच में गोल कर हालांकि पांच विश्व कप में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने, लेकिन इस मैच में उनका जादू नहीं चला. विश्व कप के इतिहास में रोनाल्डों ने कुल आठ गोल किए हैं, लेकिन नॉकआउट में वो कभी भी गोल नहीं दाग सकें हैं.

यह भी पढ़ें :FIFA World Cup 2022 : क्रोएशिया से हार के बाद जापान के मैनेजर ने इस अंदाज से जीत लिया फैंस का दिल

स्विट्जरलैंड की टीम 1954 के बाद पहली बार विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है. यह वही टीम है जिसने पिछले साल यूरोपीय चैंपियनशिप में फ्रांस को अंतिम 16 मैच में हराकर बाहर किया था. स्विट्जरलैंड पिछले कुछ समय से अपने महाद्वीप की सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक है. लेकिन नॉकआउट में मिली हार से उन्हें काफी कुछ सीखने की जरुरत है.


Last Updated : Dec 7, 2022, 6:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details