दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रो कबड्डी लीग के नए सीजन के लिए फ्रेंचाइजों ने रिटेन किए खिलाड़ी

प्रो कबड्डी लीग ने शुक्रवार को बताया कि टूर्नामेंट के आठवें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी को देखते हुए तीन वर्ग में खिलाड़ियों को रिटेन किया गया.

Kabaddi League  Players retained  प्रो कबड्डी लीग  फ्रेंचाइजों ने रिटेन किए खिलाड़ी  कबड्डी खिलाड़ी  Pro Kabaddi League  Franchises Retained Players  Kabaddi Players
प्रो कबड्डी लीग

By

Published : Aug 20, 2021, 5:40 PM IST

मुंबई:प्रो कबड्डी लीग ने शुक्रवार को बताया कि टूर्नामेंट के आठवें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी को देखते हुए तीन वर्ग में खिलाड़ियों को रिटेन किया गया. खिलाड़ियों को एलीट रिटेन्ड खिलाड़ी, रिटेन्ड यंग खिलाड़ी और न्यू यंग खिलाड़ी वर्गो में रिटेन किया गया. लीग का 2020 सीजन कोरोना वायरस के कारण रद्द रहा था.

तीनों वर्ग मिलाकर 59 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया. एलीट प्लेयर वर्ग से 22, रिटेन्ड प्लेयर्स वर्ग से छह और न्यू यंग प्लेयर्स वर्ग से 31 खिलाड़ी रिटेन हुए. गत चैंपियन बंगाल वारियर्स ने अपने कप्तान मनिंदर सिंह और मोहम्मद इस्माइल नबिबख्श को रिटेन किया है. बेंगलुरु बुल्स ने पवन कुमार सहरावत को लगातार दूसरे साल रिटेन किया.

यह भी पढ़ें:मैथ्यूज और तीन निलंबित क्रिकेटर एसएलसी की अनुबंधित सूची में नहीं

दबंग दिल्ली ने नवीन कुमार को रिटेन यंग प्लेयर वर्ग के अंर्तगत रिटेन किया. अनुभवी खिलाड़ियों जैसे फजेल अत्राचली (यू मुंबा), परवेश भेंसवाल और सुनील कुमार (गुजरात जायंट्स), विकास खंडोला (हरियाणा स्टीलर्स) और नितीश कुमार (यूपी योद्धा) को उनकी टीमों ने रिटेन किया है.

यह भी पढ़ें:चेन्नई सुपर किंग्स ने दुबई में ट्रेनिंग शुरू की

प्रदीप नरवाल (पटना पायरट्स), दीपक हुडा (जयपुर पिंक पेंथर्स), राहुल चौधरी (तमिल थलाईवास), सिद्धार्थ देसाई (तेलुगु टायटंस) और रोहित कुमार (बेंगलुरु बुल्स) नीलामी का हिस्सा होंगे.

कुल 12 टीमों ने 161 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिसमें से बंगाल ने 20 में से 16 और तेलुहु ने 18 में से 15 खिलाड़ियों को ड्रॉप किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details