बेंगलुरु:प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में रविवार को पहली बार दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच दबंग दिल्ली और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा. वहीं, दूसरे मैच में गत चैंपियन बंगाल वॉरियर्स का बेंगलुरु बुल्स से आमना-सामना होगा. दबंग दिल्ली ने टूर्नामेंट की शुरुआत ठीक वैसे ही की है, जैसे उन्होंने सीजन 7 में छोड़ी थी. क्योंकि उन्होंने अपने पहले दो मैचों में महत्वपूर्ण जीत हासिल की है. नवीन कुमार के पास पहले से ही टूर्नामेंट दो सुपर 10 अंक हैं और पीकेएल इतिहास में 500 अंक पार करने वाले सबसे तेज रेडर बन गए हैं.
रविवार को जब दिल्ली का मुकाबला गुजरात जायंट्स से होगा तो नवीन को रविंदर पहल, गिरीश एर्नाक और परवेश भैंसवाल जैसे बचाव दल का सामना करना पड़ेगा. जायंट्स ने अपना पिछला मैच बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ गंवा दिया था.
ये भी पढ़ें- नवीन कुमार के दम पर दबंग दिल्ली ने यू मुंबा को हराया