दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PKL 7 : बंगाल वॉरियर्स ने पटना पाइरटेस को हराया -   प्रो कबड्डी लीग

प्रो कबड्डी लीग में बंगाल वारियर्स ने पूर्व चैंपियन पटना पाइरेट्स को 35-26 से हरा दिया. इस जीत से बंगाल वारियर्स अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.

PKL 7

By

Published : Aug 23, 2019, 5:16 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 11:01 PM IST

चेन्नई : बंगाल वारियर्स ने आलराउंड खेल का प्रदर्शन करते हुए पूर्व चैंपियन पटना पाइरेट्स को गुरुवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मैच में 35-26 से हरा दिया. रेडर मनिंदर सिंह (दस अंक) और डिफेंडर रिंकू नारवाल (पांच अंक) ने बंगाल की जीत में अहम भूमिका निभायी. दूसरे हाफ में बंगाल ने पटना को दो बार ऑलआउट किया. इस जीत से बंगाल वारियर्स अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है जबकि पटना की टीम पहले की तरह सबसे निचले पायदान पर बनी हुई है.

बंगाल वॉरियर्स बनाम पटना पाइरटेस
पटना पाइरेट्स को परदीप नरवाल ने पहले हॉफ में बढ़त दिलाई और पहली चार रेड में चार प्वाइंट ले लिए. पहला हाफ खत्म होने तक 15-14 के स्कोर के साथ ये मुकाबला बंगाल के पक्ष में रहा. पहले हाफ में बंगाल वॉरियर्स के लिए के प्रपजंन और मनिंदर सिंह ने रेडिंग में 4-4 प्वाइंट लिए, जबकि जीवा कुमार ने टैकल में 2 प्वाइंट लिए. वहीं मोहम्मद मगसूदलू के 3 प्वाइंट ने परदीप का अच्छा साथ दिया. परदीप ने 5 प्वाइंट लिए.
परदीप नरवाल ने 12 प्वाइंट लिए
बंगाल ने दूसरे हॉफ की शुरूआत में ही पटना को ऑल आउट कर दिया. इस ऑल आउट के साथ ही स्कोर 19-14 हो गया. 26 वें मिनट तक बंगाल वॉरियर्स 10 प्वाइंट की अच्छी-खासी बढ़त बना ली. मैच के आखिरी क्षणों में पटना ने बंगाल को ऑल आउट किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और बंगाल ने उन्हें आसानी से शिकस्त दे दी.

इस मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स के मनिंदर सिंह और पटना के परदीप नरवाल ने रेडिंग में सुपर 10 लगाया. वहीं रिंकू नरवाल ने बंगाल वॉरियर्स के लिए हाई फाइव लगाया. परदीप का ये इस सीजन का चौथा चौथा सुपर 10 था.

Last Updated : Sep 27, 2019, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details