दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पीजीए टूर गोल्फ में अभी नहीं होगी दर्शकों की वापसी

पीजीए टूर ने कोविड-19 महामारी की तेजी से बदलती स्थिति को देखते हुए अगले सप्ताह होने वाले मेमोरियल गोल्फ टूर्नामेंट के जरिए दर्शकों की सीमित संख्या में वापसी की योजना रद कर दी है.

PGA Tour
PGA Tour

By

Published : Jul 8, 2020, 10:20 AM IST

वाशिंगटन : मेमोरियल टूर्नामेंट का आयोजन ओहियो के डब्लिन में किया जाता है और पीजीए टूर के 11 जून को वापसी करने के बाद ये पहला टूर्नामेंट होता जिसमें सीमित संख्या में दर्शक भी उपस्थित होते. इसके लिए स्थानीय सरकार की अनुमति भी मिल चुकी थी.

मेमोरियल टूर्नामेंट

ओहियो के गर्वनर माइक डेवाइन ने पिछले महीने इस योजना को मंजूरी दी थी जिसके तहत मेमोरियल में कुल 20 प्रतिशत दर्शकों को उपस्थित होने की अनुमति देने का प्रावधान था.

पीजीए टूर कमिश्नर जय मोनाहन ने बयान में कहा, ''लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण लोगों को जिन व्यापक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है उसके मद्देनजर हमें स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए गोल्फ की वापसी की हमारी पहली प्राथमिकता पर ध्यान देने की जरूरत है.''

पीजीए टूर कमिश्नर जय मोनाहन

इस हफ्ते मुइरफील्ड विलेज में कार्यदिवस चैरिटी ओपन आयोजित किया जा रहा है, जो जॉन डीरे क्लासिक की जगह लेती है, जिसे अधिकारियों ने इस वर्ष रद करने और 2021 में वापस लाने के लिए चुना. इस सप्ताह किसी भी दर्शक को अनुमति नहीं दी जानी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details