सियोल:कोरोनावायरस के कारण मार्च से ही सभी तरह की खेल गतिविधयां बंद है और ऐसे में कोरियन एलपीजीए चैंपियनशिप की वापसी ने पूरे विश्व का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.
रविवार को इसका समापन हुआ जो दर्शकों के बिना खेला गया और इस महिला पीजीए प्रतियोगिता में कड़े सुरक्षा संबंधित दिशानिर्देशों का पालन किया गया.
कोरियाई एलपीजीए चैंपियनशिप में दुनिया की शीर्ष 10 महिला खिलाड़ियों में से तीन गोल्फर शामिल थीं. इस प्रतियोगिता पर दुनिया भर की निगाहें लगी थीं, जिसके प्रसारण अधिकार अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया को बेचे गए.
सामान्य तौर पर दक्षिण कोरिया के बाहर इस टूर्नामेंट को इतना महत्व नहीं मिलता लेकिन फरवरी में अमेरिकी एलपीजीए टूर्नामेंट स्थगित किए जाने के बाद यह पहला शीर्ष स्तर का महिला गोल्फ टूर्नामेंट कराया गया है.
लेकुवड काउंटी क्लब में खेली गई इस चैंपियनिशप को पार्क ह्यून क्यूंग ने अपने नाम किया. 2018 में पेशेवर गोल्फ की तरफ मुड़ने वाली पार्क की यह पहली खिताबी जीत है. इसके साथ ही उन्होंने 180,000 डॉलर की राशि अपने नाम की.
चौथे और अंतिम दिन रविवार को पार्क ने पांच अंडर-67 का स्कोर कर खिताबी जीत हासिल की. दूसरे स्थान पर बे सियोन वू और लिम ही होंग रहीं. इन दोनों ने क्रमश: 68 और 71 का स्कोर किया.
दक्षिण कोरिया की फुटबॉल लीग, के-लीग भी इस महीने की शुरुआत से दोबारा मैदान पर लौट चुकी है. इसमें पहला मैच जेयनबुक मोटर्स और सुवान ब्लूविंग्स के बीच खेला गया.