हांगझोऊ :चीन के हांगझोऊ में चल रहे पैरा एशियाई खेल 2023 में भारत ने तीसरे दिन का पहला स्वर्ण पदक जीता है. यह स्वर्ण पदक सुमित अंतिल ने जेवलिन थ्रो में दिलाया है. इसके साथ ही एशियाई पैरा खेलों में पुष्पेंद्र सिंह ने तीसरे दिन पुरुषों के जेवलिन थ्रो-एफ64 फाइनल में कांस्य पदक जीतकर पोडियम स्टैंडिंग पर अपना दबदबा बनाया.
सुमित अंतिल ने इस स्पर्धा में 73.29 मीटर के थ्रो के साथ एशियाई पैरा खेल का रिकॉर्ड, विश्व रिकॉर्ड और एशियाई रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने मंगलवार को दिन के अपने तीसरे प्रयास में इस मुकाम पर पहुंचकर स्वर्ण पदक जीता. श्रीलंका के अराचिगे समिथा ने 62.42 मीटर के प्रयास के साथ रजत पदक जीता, जबकि पुष्पेंद्र सिंह ने 62.06 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता.