दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ओलंपिक क्वालीफाइंग पैदल चाल के साथ फरवरी में शुरू होगा एथलेटिक्स सत्र

पैदल चाल का आयोजन पुरुष 50 किमी पैदल चाल, पुरुष और महिला 20 किमी पैदल चाल, पुरुष और महिला अंडर-20 10 किमी वर्ग में किया जाएगा और इस दौरान कोविड-19 से जुड़े कड़े नियमों का पालन किया जाएगा.

Olympics qualifying steeple chase race to start from February
Olympics qualifying steeple chase race to start from February

By

Published : Jan 6, 2021, 6:39 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय एथलेटिक्स सत्र की शुरुआत अगले महीने राष्ट्रीय ओपन पैदल चाल चैंपियनशिप के साथ होगी जो ओलंपिक क्वालीफाइंग प्रतियोगिता भी होगी. भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने बुधवार को ये घोषणा की

13 फरवरी को शुरू होने वाली इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुछ अंतरराष्ट्रीय एथलीट भी हिस्सा लेंगे.

पैदल चाल

इस प्रतियोगिता का आयोजन पुरुष 50 किमी पैदल चाल, पुरुष और महिला 20 किमी पैदल चाल, पुरुष और महिला अंडर-20 10 किमी वर्ग में किया जाएगा और इस दौरान कोविड-19 से जुड़े कड़े नियमों का पालन किया जाएगा.

पुरुष और महिला 20 किमी और पुरुष 50 किमी ओलंपिक स्पर्धाएं हैं. केटी इरफान और भावना जाट क्रमश: पुरुष और महिला 20 किमी स्पर्धाओं में पहले ही ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं.

AFI ने कहा, "राष्ट्रीय ओपन चैंपियनशिप का आठवां सत्र/चौथी अंतरराष्ट्रीय पैदल चाल चैंपियनशिप झारखंड के रांची में 13 और 14 फरवरी 2021 को होगी. ये ओलंपिक खेलों की क्वालीफाइंग प्रतियोगिता होगी."

AFI के सचिव रविंदर चौधरी ने बयान में कहा, "AFI द्वारा तैयार मानक संचालन प्रक्रिया और कोविड-19 से जुड़े संबंधित राज्य सरकार के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा जिससे कि ये सुनिश्चित हो सके कि प्रतियोगिता का आयोजन बिना किसी समस्या के हो."

ABOUT THE AUTHOR

...view details