डोपिंग में फंसे यूक्रेन के भारोत्तोलक ओलेक्सी से ओलंपिक का स्वर्ण छीना - ओलंपिक
ओलेक्सी के अलावा ओलंपिक 2012 में ईरान के नवाब नासिरशेलाल को इस वर्ग में रजत और पोलैंड के बार्टोमियेज बोंक को कांस्य पदक मिला था.
Oleksiy Torokhtiy
हैदराबाद : यूक्रेन के भारोत्तोलक ओलेक्सी टोरोख्ती से डोपिंग के आरोप में 2012 लंदन ओलंपिक में जीता स्वर्ण पदक छीन लिया गया है. 33 साल के इस भारोत्तोलक ने 105 किलोवर्ग में गोल्ड मेडल जीता था. उनकी नमूने में टेस्टोटेरोन पाया गया था. उन पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है. ओलंपिक 2012 में ईरान के नवाब नासिरशेलाल को इस वर्ग में रजत और पोलैंड के बार्टोमियेज बोंक को कांस्य पदक मिला था.