सियोल:उत्तर कोरिया ने इस साल टोक्यो ओलंपिक खेलों में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जापान में कोरोनोवायरस महामारी के प्रकोप को देखते हुए उत्तर कोरिया ने यह फैसला लिया है.
एक न्यूज चैनल की खबर के अनुसार उत्तर कोरिया में खेल पर रिपोर्ट करने वाली डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया में वेबसाइट स्पोर्ट के अनुसार प्योंगयांग की ओलंपिक समिति ने 25 मार्च को यह निर्णय लिया.
समिति ने कथित तौर पर कहा कि यह निर्णय कोरोनोवायरस के कारण वैश्विक स्वास्थ्य संकट से हमारे एथलीटों की रक्षा करने के लिए लिया किया गया है.