दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

खेल रत्न के लिए नीरज चोपड़ा, रवि दहिया, लवलीना बोरगोहेन सहित 11 के नाम की सिफारिश - नीरज चोपड़ा

चयन समिति ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न के लिए टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन, अनुभवी हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश और महिला क्रिकेट टेस्ट कप्तान मिताली राज की भी सिफारिश की है.

Neeraj Chopra, Ravi Dahiya, Lovlina Borgohain among 11 recommended for Khel Ratna
Neeraj Chopra, Ravi Dahiya, Lovlina Borgohain among 11 recommended for Khel Ratna

By

Published : Oct 27, 2021, 6:54 PM IST

नई दिल्ली: भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, जो टोक्यो खेलों में व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले केवल दूसरे भारतीय बने, और रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया की खेल रत्न के लिए सिफारिश की गई है. साथ ही 11 और एथलीटों की इस सर्वोच्च सम्मान प्राप्ती के लिए सिफारिश की गई है.

चयन समिति ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न के लिए टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन, अनुभवी हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश और महिला क्रिकेट टेस्ट कप्तान मिताली राज की भी सिफारिश की है.

इसके अलावा प्रतिष्ठित सुनील छेत्री इस सम्मान के लिए चुने जाने वाले देश के पहले फुटबॉलर बने हैं.

पिछले साल, पांच एथलीटों को पुरस्कार के लिए चुना गया था, जबकि चार को 2016 के रियो खेलों के बाद चुना गया था.

ये भी पढ़ें- पाक नेशनल टीवी चैनल पर हुई बेइज्जती तो शो छोड़कर गए Shoaib Akhtar, देखिए VIDEO

इस बार इन पुरस्कारों की घोषणा में देरी का कारण बना टोक्यो पैरालिंपिक (24 अगस्त से 5 सितंबर) जिसमें पैरा-एथलीटों के प्रदर्शन पर विचार करने के लिए समिती ने कुछ वक्त रूकने का निर्णय लिया था.

तो वहीं इस बार निशानेबाज अवनि लेखारा और मनीष नरवाल, भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल, शटलर प्रमोद भगत और कृष्णा नागर (जिन्होंने टोक्यो पैरालिंपिक में एक-एक स्वर्ण जीता है) कि खेल रत्न के लिए सिफारिश की गई है.

समिति ने अर्जुन पुरस्कार के लिए 35 एथलीटों को चुना, जो पिछले साल के पुरस्कार विजेताओं की संख्या से आठ अधिक है.

इसमें क्रिकेटर शिखर धवन, पैरा टीटी खिलाड़ी भावना पटेल, पैरा शटलर सुहास यतिराज और हाई जम्पर निषाद कुमार अर्जुन पुरस्कार के लिए चुने गए हैं.

इसके अलावा ओलंपिक में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने वाली पुरुष हॉकी टीम के सदस्यों को भी अर्जुन पुरस्कार दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details