दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

NBA स्टार केविन ड्यूरेंट भी हुए कोरोनावायरस से संक्रमित - केविन ड्यूरेंट

केविन ने कहा, "सभी लोग अपनी देखभाल करो और अलग रहो. हम अभी एकांतवास से गुजर रहे हैं."

NBA kevin durant
NBA kevin durant

By

Published : Mar 18, 2020, 8:40 PM IST

वॉशिंगटन: NBA के स्टार केविन ड्यूरेंट ब्रूकलिन नेट्स के उन चार खिलाड़ियों में से एक हैं जिनकी कोरोनावायरस की जांच सकारात्मक पाई गई है. एक मीडियो रिपोर्ट में एक बयान के हवाले से बताया गया है कि NET के एक खिलाड़ी में कोरोनावायरस के लक्षण थे जबकि तीन खिलाड़ियों में इसके लक्षण नहीं थे. हालांकि इन चारों खिलाड़ियों को इस समय अलग रखा गया है और सभी खिलाड़ी चिकित्सकों की निगरानी में हैं.

केविन ड्यूरेंट

ये हालांकि अभी तक साफ नहीं है कि केविन में कोरोनावयारस के लक्षण हैं या नहीं. उन्होंने एक वेबसाइट से पुष्टि करते हुए कहा है कि वो कोरोनवायरस से पीड़ित हैं.

केविन ने कहा, "सभी लोग अपनी देखभाल करो और अलग रहो. हम अभी एकांतवास से गुजर रहे हैं."

केविन ड्यूरेंट

अन्य तीन खिलाड़ियों की पहचान हालांकि अभी तक जाहिर नहीं की गई है.

नेट्स ने ट्विटर पर लिखा, "संगठन इस समय उन लोगों का पता लगा रहा है जो इन खिलाड़ियों के संपर्क में थे जिसमें हालिया दौर में खेलने वाली विपक्षी टीम के खिलाड़ी भी हैं. हम राज्य और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं."

केविन ड्यूरेंट करियर हाइलाइट

बता दें कि इससे पहले एनबीए ने अपने अगले सीजन को स्थगित कर दिया था जिसकी वजह बताई जा रही थी उटाह जैज क्लब के एक खिलाड़ी का संक्रमित होना. एनबीए के स्थगित होने के बाद एक के बाद फुटबॉल लीग जैसे की ला लीगा, प्रीमियर लीग और चैंपियंस लीग को भी स्थगित कर दिया गया था.

केविन ड्यूरेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details