दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

NBA ने 22 टीमों के साथ सीजन दोबारा शुरू करने को मंजूरी दी

एनबीए बोर्ड ऑफ गवनर्स ने आज जिस प्रतियोगी प्रारूप को फिर से शुरू करने को अपनी मंजूरी दी है, उसके आधार पर मौजूदा प्लेआफ पोजिशन में 22 टीमें वापसी करेंगी और 16 टीमों में शामिल होंगी.

NBA
NBA

By

Published : Jun 5, 2020, 5:58 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 7:15 PM IST

न्यूयॉर्क: नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) बोर्ड ऑफ गवनर्स ने 2019-20 सीजन को 22 टीमों के साथ 31 जुलाई से दोबारा शुरू करने को अपनी मंजूरी दे दी है.

देखिए वीडियो

सीजन को फिर से शुरू करने के लिए कई जरूरतों के बीच बोर्ड की स्वीकृति इसका पहला औपचारिक कदम है. व्यापक स्तर पर सीजन को फिर शुरू करने के लिए एनबीए नेशनल बास्केटबॉल प्लेयर्स एसोसिएशन (एनबीपीए) के साथ मिलकर अंतिम रूप देने का काम कर रहा है.

एनबीए बोर्ड ऑफ गवनर्स ने आज जिस प्रतियोगी प्रारूप को फिर से शुरू करने को अपनी मंजूरी दी है, उसके आधार पर मौजूदा प्लेआफ पोजिशन में 22 टीमें वापसी करेंगी और 16 टीमों में शामिल होंगी.

एनबीए लोगो

वहीं, छह टीमें जो वर्तमान में अपने संबंधित कॉन्फ्रेंस में आठवें सीड से छह गेम या उससे कम पीछे हैं. उन दो समूहों में एनबीए के 22 सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड वाली टीमें शामिल हैं.

दोबारा शुरू होने वाली एनबीए 2019-20 सीजन में जो 22 टीमें वापसी कर रही हैं, उनमें ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस से मिल्वॉकी बक्स, टोरंटो रैप्टर्स, बोस्टन सेल्टिक्स, मियामी हीट, इंडियाना पेसर्स, फिलाडेल्फिया 76ईअयर्स, ब्रुकलिन नेट्स, ऑरलैंडो मैजिक और वाशिंगटन विजार्डस शामिल हैं.

फाइल फोटो

इसके अलावा वेस्टर्न कॉन्फ्रेंस से लॉस एंजिल्स लेकर्स, ला क्लिपर्स, डेनवर नगेट्स, उटाह जज, ओक्लाहोमा सिटी थंडर,ह्यूस्टन रॉकेट्स, डल्ला मावेरिक्स, मेम्फिस ग्रिजलीज, पोर्टलैंड ट्रेल ब्लेजर्स, न्यू ऑरलियन्स पेलिकन, सैक्रेमेंटो किंग्स, सैन एंटोनियो स्पुर्स और फोनिक्स संस शामिल हैं.

Last Updated : Jun 5, 2020, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details