नई दिल्ली:गोवा के खेल मंत्री बाबू अजगांवकर ने 36वें राष्ट्रीय खेलों को टालने का फैसला किया है. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने गुरुवार को अजगांवकर का बयान साझा कर यह जानकारी दी.
ये खेल लंबे समय से लंबित पड़े थे, लेकिन उम्मीद थी कि इस साल अक्टूबर में इनका आयोजन हो पाएगा. हालांकि कोरोनावायरस के कारण मौजूदा स्थिति को देखते हुए मेजबान गोवा ने इन खेलों को टालने का फैसला लिया है.
बत्रा ने जो बयान साझा किया है, उसमें अजगांवकर के हवाले से लिखा गया है, "नेशनल गेम्स की आयोजन समिति ने कोविड-19 के कारण इन खेलों को टालने का फैसला किया है. समिति सितंबर के अंत में बैठक करेगी और नेशनल गेम्स की अगली तारीखों को लेकर चर्चा करेगी. सरकार केंद्रीय खेल मंत्रालय से इस पर सलाह लेगी, खेलों के आयोजन के लिए चार महीनों का समय चाहिए होगा." आखिरी बार 2015 में केरल में इसका आयोजन हुआ था.
बता दें कि ये खेल अक्टूबर-नवंबर में गोवा में होने थे. भारतीय ओलंपिक संघ ने हाल ही में गोवा सरकार से कहा था कि वह इस साल 20 अक्टूबर से चार नवंबर के बीच राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करें.