मुंबईःभारत के अव्यय गर्ग ने प्रतिष्ठित सिंगापुर ओपन शतरंज चैंपियनशिप में ब्राजील, चीन, जर्मनी, मलेशिया, वियतनाम, हांगकांग और अमेरिका की प्रतिभाओं को पछाड़ते हुए सिल्वर मेडल जीता है. आदित्य बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी के तीसरी कक्षा के छात्र 8 वर्षीय अव्यय गर्ग (ईएलओ रेटिंग 1242) ने अपने आयु वर्ग के ओपन अंडर-8 वर्ग में सिल्वर मेडल जीता, जो गुरुवार को सिंगापुर के सेन्जा काजू कम्युनिटी सेंटर में संपन्न हुआ था.
चार दिवसीय टूर्नामेंट में 10 देशों के लगभग 500 प्रतिभागी मैदान में थे. अव्याय ने संभावित 8 में से 7 अंकों के अविश्वसनीय स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि सिंगापुर के लिम शी हुन मैग्नस ने 7.5 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया. उनके कोच बालाजी और एसएमसीए के दुर्गा नागेश गुटुला ने बच्चे की प्रशंसा करते हुए कहा, 'अव्यय एक मेहनती बच्चा है और सूक्ष्म विविधताओं के साथ खुलने की गहरी समझ रखता है, उसके सामरिक कौशल पूर्व शतरंज के दिग्गज मिखाइल ताल के समान हैं.'
इसे भी पढ़ें- SPAIN VS GERMANY : स्पेन-जर्मनी मैच 1-1 से ड्रॉ