दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Khelo India Youth Games: खेलो इंडिया यूथ गेम्स का समापन कल, चैंपियंस के भव्य विदाई की तैयारी - मध्य प्रदेश खेलो इंडिया यूथ गेम्स

30 जनवरी को शुरू हुआ मध्य प्रदेश खेलो इंडिया यूथ गेम्स का कल समापन किया जाएगा. मध्य प्रदेश के 9 शहरों में 27 खेल खेले गए. जिसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, उज्जैन, ग्वालियर और महेश्वर शामिल था. जबकि इसमें से भोपाल में 9 खेल के इवेंट हुए.

Khelo India Youth Games
खेलो इंडिया यूथ गेम्स

By

Published : Feb 10, 2023, 9:23 PM IST

भोपालःमध्य प्रदेश में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2023 का शनिवार को रंगारंग कार्यक्रमों के बीच समापन होगा. समापन के मौके पर गेम्स के एंथम हिन्दुस्तान का दिल धड़ का दो पर डांस परफॉर्मेंस होगा. राज्य में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 से प्रदेश में पिछले 13 दिन से बने उत्साहपूर्ण माहौल में विभिन्न राज्यों के लगभग 6 हजार खिलाड़ियों ने 27 अलग-अलग खेल में पदकों के लिए जी-जान लगा दी. गेम्स का समापन बड़े तालाब पर शनिवार की शाम से रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ होगा.

इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय खेल एवं युवा कार्य मंत्री अनुराग ठाकुर मुख्य अतिथि होंगे. जबिक, केंद्रीय खेल, युवा कार्य एवं गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रामाणिक और खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित ओलिंपियन शूटर गगन नारंग विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. समापन समारोह की अध्यक्षता प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया करेंगी. समापन समारोह के पूर्व सभी विजेता खिलाड़ियों का चैंपियन बस में बैठा कर मुख्यमंत्री निवास से बोट क्लब तक भव्य रैली निकाल कर स्वागत किया जाएगा. मुख्यमंत्री चौहान बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे.

बस के साथ कलरीपायट्टु, गटका खिलाड़ी और एमएमए आर्टिस्ट प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा आरजे अनादि, बाइकर्स, ब्रेक डांसर्स और साइक्लिस्ट विभिन्न प्रस्तुति देंगे. समापन समारोह की शुरुआत नन्हे बांसुरी वादक अनिरवन रॉय की प्रस्तुति से होगी. एक भारत-श्रेष्ठ भारत पर फिल्म प्रदर्शित की जाएगी. खिलाड़ियों और टीमों को ओवरऑल ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा. समारोह में गेम्स के एंथम हिन्दुस्तान का दिल धड़का दो पर डांस परफॉर्मेंस होगा.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंःKhelo India Winter Games 2023: गुलमर्ग में अनुराग ठाकुर ने किया विंटर गेम्स का उद्घाटन, खेल को बताया देश का 'सॉफ्ट पावर'

ABOUT THE AUTHOR

...view details