भोपालःमध्य प्रदेश में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2023 का शनिवार को रंगारंग कार्यक्रमों के बीच समापन होगा. समापन के मौके पर गेम्स के एंथम हिन्दुस्तान का दिल धड़ का दो पर डांस परफॉर्मेंस होगा. राज्य में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 से प्रदेश में पिछले 13 दिन से बने उत्साहपूर्ण माहौल में विभिन्न राज्यों के लगभग 6 हजार खिलाड़ियों ने 27 अलग-अलग खेल में पदकों के लिए जी-जान लगा दी. गेम्स का समापन बड़े तालाब पर शनिवार की शाम से रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ होगा.
इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय खेल एवं युवा कार्य मंत्री अनुराग ठाकुर मुख्य अतिथि होंगे. जबिक, केंद्रीय खेल, युवा कार्य एवं गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रामाणिक और खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित ओलिंपियन शूटर गगन नारंग विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. समापन समारोह की अध्यक्षता प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया करेंगी. समापन समारोह के पूर्व सभी विजेता खिलाड़ियों का चैंपियन बस में बैठा कर मुख्यमंत्री निवास से बोट क्लब तक भव्य रैली निकाल कर स्वागत किया जाएगा. मुख्यमंत्री चौहान बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे.