नई दिल्ली :FIH के द्वारा आयोजित 15वां हॉकी विश्व कप 13 जनवरी से 29 जनवरी 2023 तक भारत के ओडिशा में शुरू होने जा रहा है. इसमें कुल 16 टीमें शामिल होकर विश्वविजेता बनने के लिए जोर आजमाइश करेंगी. इस मेगा इवेंट में भाग लेने के लिए मेजबान के तौर पर भारत भी तैयार हैं. इसके साथ साथ दो नए देश चिली और वेल्स इस विश्वकप में अपनी पारी शुरू करने के लिए तैयार हैं. पर क्या आप जानते हैं कि हॉकी विश्व कप के इतिहास में किस टीम ने सर्वाधिक मैच जीते हैं और अपना देश कहां पर है.
आइए जानते हैं अब तक आयोजिकत 14 विश्व कप के में सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीम के साथ साथ अन्य टीमों की स्थिति के बारे में....
जर्मनी - अब तक 29 जीत
1971 से 1990 तक पश्चिम जर्मनी हॉकी विश्व कप में भाग ले रहा था और 1994 के बाद से जर्मनी इसमें लगातार भाग ले रहा है. इसलिए जर्मनी की जीत के आंकड़ों को केवल 1994 के बाद से लिया जाता है. 1990 के दशक और 2000 के दशक के अंत में जर्मनी एक प्रमुख हॉकी टीम रही है. वह लगातार तीन विश्वकप के फाइनल में पहुंची, जिसमें 2 बार विजेता बनकर दुनिया को अपने खेल का लोहा मनवाया. इन 29 जीतों में अधिकांश जीत उस अवधि की हैं. हाल में जर्मनी हॉकी टीम का प्रदर्शन उनके पिछले फॉर्म की तुलना में संतोषजनक नहीं रहा हैं. यह टीम सर्वाधिक जीत में 8वें स्थान पर है.
अर्जेंटीना - अब तक 33 जीत
हॉकी विश्वकप 1998 को छोड़कर अर्जेंटीना ने पुरुषों के हॉकी विश्व कप की सभी प्रतियोगिताओं में भाग लिया है. 2014 के हॉकी विश्वकप में कांस्य पदक जीतने के अलावा उनका कोई भी प्रदर्शन सराहनीय नहीं कहा जा सकता है. 2014 के अपने कांस्य पदक के अलावा वह कभी भी शीर्ष पांच टीमों में अपना स्थान नहीं बना पायी है. अर्जेंटीना ने अब तक 33 मैच जीते हैं. अर्जेंटीना की टीम सातवें स्थान पर है.
भारत - अब तक 40 जीत
हॉकी विश्वकप खेलने वाले देशों में भारत एक ऐसा देश है, जिसने सभी पुरुष हॉकी विश्व कप में भाग लिया है, लेकिन केवल पहले तीन आयोजनों में ही भारतीय टीम टॉप 3 टीमों में स्थान बना पायी थी और 1975 में एकमात्र विश्व कप जीता था. कहा जाता है कि 1980 के दशक के दौरान शुरुआती चरणों में एस्ट्रोटर्फ के कारण भारत को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. भारतीय खिलाड़ी उस समय तक एस्ट्रोटर्फ का उपयोग नहीं करते थे. लेकिन अब भारतीय टीम ने अच्छी तैयारी की है. हाल ही में टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक और कॉमनवेल्थ गेम में सिल्वर जीतकर अपना जज्बा दिखा दिया है. भारतीय टीम अब तक 40 मैचों में जीत के साथ छठवें स्थान पर है.
स्पेन - अब तक 44 जीत
स्पेन की टीम भी भारत की तरह सभी हॉकी विश्व कप में भाग लेने वाली टीमों में से एक है. मेजबान के रूप में पहले विश्वकप में स्पेन पाकिस्तान से हारकर दूसरे स्थान पर रहा था. कुल मिलाकर देखा जाय तो 2 बार दूसरे स्थान पर और एक बार तीसरे स्थान पर रहा है. इसके साथ साथ 2018 में स्पेन 13वें स्थान पर रहा. यह उनका विश्व कप मैचों मे सबसे खराब प्रदर्शन रहा. अब तक 44 जीत के साथ स्पेन की टीम पांचवें स्थान पर है.
इंग्लैंड - अब तक 44 जीत
इंग्लैंड की टीम हॉकी विश्वकप में लगातर अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों में शामिल रही है. इंग्लैंड की टीम 4 बार छठें स्थान पर और 3 बार चौथे स्थान पर रही है. इसके साथ साथ इंग्लैंड की टीम को 1986 के विश्वकप में उपविजेता होने का गौरव हासिल है, यह उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 2010, 2014 और 2018 में खेले गए पिछले तीन विश्वकप में कांस्य पदक मुकाबलों में हार जाने से चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा है. इंग्लैंड की टीम अब तक 44 जीत के साथ चौथे स्थान पर रही है.
पाकिस्तान की टीम हॉकी टीम पाकिस्तान - अब तक 51 जीत
पाकिस्तान की टीम हॉकी टीम विश्वकप की सबसे प्रभावी टीमों में से एक थी, लेकिन अबकी बार क्वालीफाई नहीं कर पायी है. सबसे सफल टीमों मे से एक पाकिस्तान ने 4 बार खिताब जीता है. पाकिस्तान की टीम विश्वकप हॉकी 2014 और 2023 में क्वालीफाई करने में असफल रही है, जबकि 2010 और 2018 में खेले पिछले दो विश्वकपों वह 12वें स्थान पर रहा है. लेकिन अगर विश्वकप में जीत का रिकॉर्ड देखा जाए तो पाकिस्तान 51 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है.
नीदरलैंड -अब तक 61 जीत
नीदरलैंड ने तीन बार 1973,1990, और 1998 में हॉकी का विश्वकप जीता है. उसके साथ साथ 4 बार उसे उपविजेता रहने का गौरव हासिल है. पिछले दो विश्वकपों में वह दूसरे स्थान पर रही है. नीदरलैंड की टीम 2014 में बेल्जियम और 2018 में ऑस्ट्रेलिया से हारकर दूसरे स्थान पर रही थी. अबकी बार नीदरलैंड मेन्स हॉकी विश्व कप को जीतने के लिए जी-जान लगाकर कोशिश करेगी. फिलहाल नीदरलैंड की टीम अब तक 61 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया -अब तक 69 जीत
ऑस्ट्रेलिया की टीम का हॉकी विश्वकप में शानदार रिकॉर्ड रहा है. केवल 1973 के विश्वकप में क्वालीफाई नहीं करने के रिकॉर्ड को छोड़ दिया जाय तो ऑस्ट्रेलिया ने अन्य सभी पुरुषों के हॉकी विश्व कप में खेलकर अबतक सर्वाधिक 69 मैच जीते हैं. पिछले 11 विश्वकप की बात की जाय तो वह 10 बार टॉप 3 टीमों में शामिल रही है. केवल 1998 में चौथे स्थान पर आयी थी.
इसे भी पढ़ें..Hockey World Cup : अबकी बार विश्व कप का कौन है सबसे बड़ा दावेदार