दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मीराबाई चानू ने कतर इंटरनेशनल कप में जीता गोल्ड - भारत

कतर इंटरनेशनल कप के 49 किलोवर्ग में भारत की वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 194 किलो के साथ स्वर्ण पदक जीता.

Qatar International Cup
Qatar International Cup

By

Published : Dec 20, 2019, 8:09 PM IST

दोहा: पूर्व विश्व चैंपियन वेटलिफ्टर साइखोम मीराबाई चानू ने छठे कतर इंटरनेशनल कप में 49 किलोवर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का खाता खोला. चानू ने ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में 194 किलो के साथ पीला तमगा हासिल किया है.

ये अंक टोक्यो ओलंपिक 2020 की अंतिम रैंकिंग के समय उपयोगी साबित होंगे. टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लिए एक भारोत्तोलक को छह महीने के तीनों अवधियों (नवंबर 2018 से अप्रैल 2020 तक) में से प्रत्येक में कम से कम एक स्पर्धा और कुल छह स्पर्धाओं में भाग लेना होगा. इसके साथ ही खिलाड़ी को कम से कम एक गोल्ड और एक अन्य सिल्वर स्तर की स्पर्धा में भाग लेना होगा.

ट्वीट

मणिपुर की इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन 201 किलो है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 की गोल्ड मेडलिस्ट चानू स्नैच और क्लीन एंड जर्क में एक ही क्लीन लिफ्ट कर सकीं. उन्होंने स्नैच में 83 किलो और क्लीन एंड जर्क में 111 किलो वजन उठाया. वो चोट के कारण 2018 में विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों में भाग नहीं ले सकी थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details