दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अपने पहले WPG टूर खिताब की ओर मिली सरोहा - रिद्दिमा दिलावरी

प्रेस्टीज गोल्फशयर कोर्स पर खेले जा रहे महिला पेशोवर गोल्फ टूर के आठवें चरण के दूसरे दिन मिली सरोहा ने 69 अंकों के साथ दिन का अंत पहले स्थान पर किया. वहीं तवेशा मलिक और रिद्दिमा दिलावरी दुसरे और तिसरे स्थान पर रहीं.

मिली सरोहा

By

Published : Jun 13, 2019, 9:22 PM IST

बेंगलुरू: अपने करियर के अब तक के सबसे बड़े टूर्नामेंट में खेल रहीं मिली सरोहा ने महिला पेशोवर गोल्फ टूर के आठवें चरण के दूसरे दिन गुरुवार का अंत पहले स्थान के साथ किया है.

पहली बार लीड ग्रुप में खेल रहीं 23 साल की सरोहा ने 69 का स्कोर किया और तवेशा मलिक को पछाड़ा.

मिली सरोहा

प्रेस्टीज गोल्फशयर कोर्स पर खेले जा रहे इस चरण में तवेशा 71 के स्कोर के साथ दूसरे और रिद्दिमा दिलावरी 75 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

तवेशा मलिक

सरोहा ने मध्यांतर से पहले एक बर्डी लगाई लेकिन मध्यांतर के बाद उन्होंने तीन बर्डी लगाईं. वहीं 10वें होल पर उन्होंने एक मात्र बोगी लगाई. दो दिन के बाद उनका कुल स्कोर 142 है.

रिद्दिमा दिलावरी

वहीं तवेशा ने मध्यांतर से पहले दो और मध्यांतर के बाद एक बोगी लगाई. तवेशा और सरोहा में बेहतरीन टक्कर चल रही थी लेकिन तवेशा ने 17वें और 18वें होल पर बोगी लगाई जबकि यहीं अंत में सरोहा ने 16वें और 18वें होल पर बर्डी लगा दिन का अंत पहले स्थान के साथ किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details