दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मिल्खा सिंह और उनकी पत्नी की हालत स्थिर : अस्पताल

अस्पताल ने अपने बुलेटिन में कहा, "मिल्खा सिंह और उनकी पत्नी की हालत स्थिर है और उनके लक्षण भी कम हो रहे हैं. मिल्खा सिंह की भूख में भी सुधार हुआ है."

Milkha Singh
Milkha Singh

By

Published : May 29, 2021, 11:38 AM IST

चंडीगढ़: भारत के महान धावक मिल्खा सिंह और उनकी पत्नी निर्मल कौर कोविड-19 वायरस से संक्रमित होने के बाद उबरने की प्रक्रिया में हैं जिससे उनके गोल्फर बेटे जीव मिल्खा सिंह को जल्द ही उनके अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है.

मिल्खा सिंह और उनकी पत्नी (भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम की अगुआई कर चुकीं) का मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में उपचार चल रहा है और अस्पताल से मिले ताजा अपडेट के अनुसार उनकी हालत स्थिर है और उनके लक्षण भी धीरे धीरे कम हो रहे हैं.

अस्पताल ने पहले कहा था कि उनका कोविड निमोनिया का उपचार हो रहा था.

दोनों की हालत पर ताजा अपडेट में अस्पताल ने कहा कि दोनों की हालत स्थिर है.

अस्पताल ने अपने बुलेटिन में कहा, "मिल्खा सिंह और उनकी पत्नी की हालत स्थिर है और उनके लक्षण भी कम हो रहे हैं. मिल्खा सिंह की भूख में भी सुधार हुआ है."

मिल्खा सिंह (91 वर्ष) को सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जबकि उनकी 82 वर्षीय पत्नी को बुधवार को कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद भर्ती किया गया था.

ओलंपिक में स्थानीय दर्शकों पर फैसला इमरजेंसी हटने के बाद लिया जाएगा

जीव ने कहा कि उनके माता-पिता की हालत स्थिर है और उन्होंने बताया कि उनकी बड़ी बहन मोना मिल्खा सिंह दो दिन पहले यहां पहुंची है जो अमेरिका में डॉक्टर हैं.

जीव ने कहा, ''पिछले कुछ दिन काफी मुश्किल रहे। मेरे माता-पिता को कृत्रिम आक्सीजन दी जा रही है लेकिन उनकी हालत स्थिर है."

निर्मल कौर पहले नेगेटिव आयी थीं जब मिल्खा सिंह के परिवार के अन्य सदस्यों की वायरस के लिये जांच हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details