नई दिल्लीः पांच बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकोम (MC Mary Kom), दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधू (PV Sindhu) और ओलंपियन शिवा केशवन को सोमवार को हुए चुनाव में आईओए एथलीट आयोग के सदस्य के रूप में निर्विरोध चुना गया. आयोग में चुने गए दस खिलाड़ियों में टोक्यो ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू, 2012 के ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता गगन नारंग, टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल, हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल, तलवारबाज भवानी देवी, नौकायन खिलाड़ी बजरंग लाल और पूर्व शॉटपुट खिलाड़ी ओपी करहाना शामिल हैं.
दस खिलाड़ियों में से पांच महिलायें हैं और सभी ओलंपियन हैं. सिर्फ केशवन शीतकालीन ओलंपियन हैं. सिर्फ दस खिलाड़ियों ने ही नामांकन दाखिल किया था और आईओए एथलीट आयोग चुनाव (IOA Athletes Commission Election) के निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया. भारत के पहले ओलंपिक व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा और पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और एशियाई ओलंपिक परिषद के सदस्य के तौर पर आयोग में शामिल होंगे. दोनों को मतदान का अधिकार होगा.
इसे भी पढ़ें- श्रीकांत ने हार्दिक को टी20 विश्व कप 2024 तक कप्तान बनाने को कहा