दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Moto GP: मारक्वेज ने जीता अपना 10वां खिताब, जापान जीपी में पहला स्थान

जापान जीपी में पहला स्थान हासिल कर होंडा टीम के मार्क मारक्वेज ने इस सीजन का अपना 10वां खिताब जीत लिया है. जापान में प्रीमियर क्लास में उनका ये तीसरा खिताब है.

Marquez

By

Published : Oct 20, 2019, 7:22 PM IST

मोटेगी (जापान): मौजूदा विश्व चैंपियन होंडा टीम के मार्क मारक्वेज ने रविवार को जापान के मोटेगी में इस सीजन का अपना 10वां खिताब जीत लिया. मारक्वेज की सीजन की ये लगातार चौथी जीत है.

मारक्वेज ने ट्विन रिंग मोटेगी में अपने प्रीमियर क्लास कटेगरी में पहली बार पोल पॉजिशन से रेस की शुरूआत की और पूरे 24 लैप तक वो आगे रहे. जापान में प्रीमियर क्लास में उनका ये तीसरा खिताब है.

वीडियो

पेट्रोनास यामाहा के फेबियो क्वाटराओ ने दूसरा स्थान हासिल किया. डुकाटी के इटालियन चालक एंद्रिया डोविजियोसो को तीसरा स्थान मिला. डोविजियोसो ने करियर में 100वीं बार पोडियम हासिल किया.

मार्क मारक्वेज

मारक्वेज ने इस जीत के बाद कहा,"रणनीति बिल्कुल साफ थी. इस बार मैंने शुरुआत से ही गैप रखने की कोशिश की थी. मैं बहुत मजबूत था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details