मोटेगी (जापान): मौजूदा विश्व चैंपियन होंडा टीम के मार्क मारक्वेज ने रविवार को जापान के मोटेगी में इस सीजन का अपना 10वां खिताब जीत लिया. मारक्वेज की सीजन की ये लगातार चौथी जीत है.
मारक्वेज ने ट्विन रिंग मोटेगी में अपने प्रीमियर क्लास कटेगरी में पहली बार पोल पॉजिशन से रेस की शुरूआत की और पूरे 24 लैप तक वो आगे रहे. जापान में प्रीमियर क्लास में उनका ये तीसरा खिताब है.