कोलकाता:भारत की प्रसिद्ध निशानेबाज मनु भाकर दिल्ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेज में 25 मिटर पिस्टल की ट्रेनिंग करेंगी. भाकर हरियाण के अपने गांव गोरिया से दिल्ली आएंगी और 25 मीटर पिस्टल की ट्रेनिंग करेंगी.
भाकर ने सोमवार को एक न्यूज एजेंसी से कहा, "हां, 25 मीटर पिस्टल के लिए मुझे दिल्ली के तुगलकाबाद में स्थित कर्णी सिंह शूटिंग रेज में जाना होगा क्योंकि इसके लिए हरियाण में एक भी रेंज नहीं है."
भाकर के घर में 10 मीटर शूटिंग रेंज है और उन्होंने इसमें इलेक्ट्रॉनिक टारगेट भी बनवा रखा है, लेकिन कोविड-19 के कारण मार्च में लगे लॉकडाउन के चलते वह अपने अन्य इवेंट में ट्रेनिंग नहीं कर पा रही हैं.
उन्होंने कहा, "लॉकडाउन के कारण मैंने प्वाइंट 22 एलआर का एक भी शॉट नहीं लगाया है. आमतौर पर हर राज्य की अपनी शूटिंग रेंज होती है, मुझे उम्मीद है कि हमारे राज्य में भी निकट भविष्य में भी होगी, शायद 10 साल में."