नई दिल्ली : युवा भारतीय खिलाड़ी मनीषा रामदास को मौजूदा सत्र में शानदार प्रदर्शन के लिए विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी चुना गया. बीडब्ल्यूएफ ने सोमवार को 17 साल की मनीषा को विजेता घोषित किया. मनीषा ने विश्व चैंपियनशिप के एसयू5 वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने 2022 में कुल मिलाकर 11 गोल्ड और पांच ब्रॉन्ज पदक जीते.
इस वर्ग में अन्य दावेदारों में भारत की नित्या श्री सुमति और मानसी जोशी, सेरिना सातोमी, गिउलियाना पोवेदा फ्लोरेंस और पिलार जौरगुई शामिल थीं. पैरालंपिक चैंपियन प्रमोद भगत और थॉमस कप विजेता एचएस प्रणय हालांकि बीडब्ल्यूएफ पुरस्कारों की दौड़ में पिछड़ गए.
इस साल विश्व चैंपियनशिप में चौथी बार एकल गोल्ड मेडल जीतने वाले भगत को बीडब्ल्यूएफ के साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी के वर्ग में नामित किया गया था लेकिन यह पुरस्कार डब्ल्यूएच2 वर्ग में विश्व चैंपियन और मौजूदा पैरालंपिक चैंपियन डिकी काजिवारा को मिला जिन्होंने कुल 10 गोल्ड मेडल और चार ब्रॉन्ज पदक जीते.
यह भी पढ़ें :फुटबॉल विश्व कप के बाद बदल जाएगा कतर के स्टेडियमों का स्वरूप
काजिवारा और भगत के अलावा इस पुरस्कार के लिए चीह लीक होउ, लुकास माजुर, च्यु मान काई और चोई जुंगमैन नामित थे. सक्षम बैडमिंटन खिलाड़ियों के पुरस्कार में ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन को पुरुष एकल में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया जबकि झेंग सी वेई और हुआंग या किओंग को सर्वश्रेष्ठ जोड़ी का पुरस्कार मिला.