दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैग्नस कार्लसन ने FIDE विश्व शतरंज चैम्पियनशिप का खिताब जीता - विश्व चैंपिंयनशिप

इस जीत के बाद कार्लसन ने कहा, "एक बार चीजे ठीक हुई तो सब कुछ मेरे मुताबिक होने लगा. वैसे भी आप विश्व चैम्पियनशिप में आसान जीत की उम्मीद नहीं करते है."

Magnus Carlson wins Fide World Chess Championship title
Magnus Carlson wins Fide World Chess Championship title

By

Published : Dec 11, 2021, 12:33 PM IST

दुबई:नॉर्वे के शतरंज मास्टर मैग्नस कार्लसन ने दुबई में आयोजित फिडे विश्व चैम्पियनशिप में शुक्रवार को रूस के इयान नेपोमनियाच्ची को हराकर अपने खिताब का बचाव किया.

उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में इस महीने दुबई के एक्सपो 2020 में आयोजित वैश्विक टूर्नामेंट जीतने के लिए सात अंकों की सीमा को पार करने के लिए आवश्यक एक अंक हासिल करते हुए नेपोमनियाच्ची को हराया.

कार्लसन ने एक के बाद एक कई गेम के ड्रॉ होने के बाद नेपामनियाच्ची की गलती का फायदा उठाते हुए रोमांचक जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें- शास्त्री ने 2019 विश्व कप में चयन की बात को लेकर सिर पकड़ लिया

इस जीत के बाद उन्होंने कहा, "एक बार चीजे ठीक हुई तो सब कुछ मेरे मुताबिक होने लगा. वैसे भी आप विश्व चैम्पियनशिप में आसान जीत की उम्मीद नहीं करते है."

कार्लसन ने चैंपियनशिप द्वारा पेश किए गए दो मिलियन-यूरो (लगभग 17.13 करोड़) पुरस्कार का 60% अपने नाम किया.

नेपोम्नियाचची ने कहा कि वह यह समझने की कोशिश कर रहे है कि उनसे कहा गलती हुई.

उन्होंने कहा, "जो चीजें यहां मेरे साथ हुईं, वैसा पहले कभी नहीं हुआ. अपने करियर में मैंने कुछ बड़ी गलतियां की है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details