नई दिल्ली:अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने कहा है कि इस साल कतर में होने वाला फीफा वर्ल्ड कप उनका आखिरी फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) होगा. मेसी ने गुरुवार को कहा कि निश्चित रूप से यह मेरा आखिरी विश्व कप होगा. मैंने पहले ही फैसला कर लिया है और टीम को इसकी जानकारी भी दे दी है, यह मेरा आखिरी विश्व कप होगा.
मेसी अर्जेंटीना के लिए अब तक कुल चार विश्व कप खेल चुके हैं. मेसी ने अर्जेंटीना टीम के लिए साल 2005 में डेब्यू किया था और अब तक वह कुल 164 इंटरनेशनल मैचों में 90 गोल दाग चुके हैं. मेसी फिलहाल 35 साल के हैं और अर्जेंटीना के लिए चार वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. 2022 में होने वाला वर्ल्ड कप उनका पांचवां फीफा वर्ल्ड कप होगा.