दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कतर में अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेलेंगे लियोनल मेसी

अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने साफ कर दिया है कि इस साल के अंत में होने वाला फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) उनका आखिरी विश्व कप होगा.

Lionel Messi last world cup  Lionel Messi  FIFA World Cup  lionel messi retirement update  लियोनेल मेसी आखिरी विश्व कप  फीफा विश्व कप  लियोनेल मेसी का संन्यास  लियोनल मेसी
Lionel Messi

By

Published : Oct 7, 2022, 6:21 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 3:15 PM IST

नई दिल्ली:अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने कहा है कि इस साल कतर में होने वाला फीफा वर्ल्ड कप उनका आखिरी फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) होगा. मेसी ने गुरुवार को कहा कि निश्चित रूप से यह मेरा आखिरी विश्व कप होगा. मैंने पहले ही फैसला कर लिया है और टीम को इसकी जानकारी भी दे दी है, यह मेरा आखिरी विश्व कप होगा.

मेसी अर्जेंटीना के लिए अब तक कुल चार विश्व कप खेल चुके हैं. मेसी ने अर्जेंटीना टीम के लिए साल 2005 में डेब्यू किया था और अब तक वह कुल 164 इंटरनेशनल मैचों में 90 गोल दाग चुके हैं. मेसी फिलहाल 35 साल के हैं और अर्जेंटीना के लिए चार वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. 2022 में होने वाला वर्ल्ड कप उनका पांचवां फीफा वर्ल्ड कप होगा.

यह भी पढ़ें:अर्जेंटीना में फुटबॉल मैच परिसर के बाहर पुलिस और खेल प्रशंसकों के बीच झड़प, एक व्यक्ति की मौत

मेसी ने आगे कहा, मैं वर्ल्ड कप के दिन गिन रहा हूं. आगामी वर्ल्ड कप मेरा आखिरी वर्ल्ड कप होगा. मैं इसका और इंतजार नहीं कर पा रहा हूं, लेकिन मैं खेलने के लिए काफी उत्सुक हूं और उम्मीद है यह अच्छा जाए. हालांकि, मेसी अब तक एक भी बार विश्व कप नहीं जीत सके हैं. 2014 में मेसी का प्रदर्शन दमदार रहा था और अर्जेंटीना फाइनल में गई थी, लेकिन उन्हें जर्मनी के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. 2014 विश्व कप में मेसी ने चार बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था और एक ही विश्व कप में सबसे अधिक बार मैन ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी हैं.

Last Updated : Oct 29, 2022, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details