अबु धाबी: सात बार के फॉर्मुला वन वर्ल्ड चैंपियन लुईस हैमिल्टन हाल ही में कोविड-19 पॉजिटिव आए थे. अब उनके बारे में खबर आई है कि वे नेगेटिव आने के बाद अबु धाबी ग्रा.प्री. में हिस्सा लेंगे. ये बात उनकी टीम ने गुरुवार को कही. पिछले हफ्ते बहरीन में हुए साखिर ग्रैंड प्रिक्स से वे बाहर हो गए थे और उनकी जगह उनके साथ ब्रिटन जॉर्ज रसेल ने ली थी लेकिन वे जीत नहीं सके थे.
मर्सिडीज ने कहा है कि 35 वर्षीय हैमिल्टन बहरीन में 10 दिन का क्वॉरंटाइन खत्म कर यास मरीन सर्किट पहुंच गए हैं. रसेल अब अपनी टीम विलियम्स में लौट जाएंगे.