दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

COVID-19 नेगेटिव आए हैमिल्टन, लेंगे अबु धाबी ग्रांड प्रिक्स में भाग

मर्सिडीज ने कहा है कि 35 वर्षीय हैमिल्टन बहरीन में 10 दिन का क्वॉरंटाइन खत्म कर यास मरीन सर्किट पहुंच गए हैं. रसेल अब अपनी टीम विलियम्स में लौट जाएंगे.

lewis Hamilton
lewis Hamilton

By

Published : Dec 11, 2020, 7:36 AM IST

अबु धाबी: सात बार के फॉर्मुला वन वर्ल्ड चैंपियन लुईस हैमिल्टन हाल ही में कोविड-19 पॉजिटिव आए थे. अब उनके बारे में खबर आई है कि वे नेगेटिव आने के बाद अबु धाबी ग्रा.प्री. में हिस्सा लेंगे. ये बात उनकी टीम ने गुरुवार को कही. पिछले हफ्ते बहरीन में हुए साखिर ग्रैंड प्रिक्स से वे बाहर हो गए थे और उनकी जगह उनके साथ ब्रिटन जॉर्ज रसेल ने ली थी लेकिन वे जीत नहीं सके थे.

मर्सिडीज ने कहा है कि 35 वर्षीय हैमिल्टन बहरीन में 10 दिन का क्वॉरंटाइन खत्म कर यास मरीन सर्किट पहुंच गए हैं. रसेल अब अपनी टीम विलियम्स में लौट जाएंगे.

लुईस हैमिल्टन

यह भी पढ़ें- ISL-7 : हैदराबाद के खिलाफ विजयी वापसी चाहेगी एटीकेएमबी

मर्सिडीज ने एक बयान में कहा, "लुईस बुधवार को कोविड-19 नेगेटिव आए है उसके बाद उन्होंने 10 दिनों का क्वॉरंटाइन भी बहरीन में पूरा किया. गुरुवार को वे इसलिए अबु धाबी नहीं पहुंच सके थे और जब वे पहुंचे तब वे नेगेटिव आ गए. लुईस ने एफआईए द्वारा बनाए गए प्रोटोकॉल को पूरा किया और अगले हफ्ते होने वाली रेस का हिस्सा बनेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details