लोसेल:लुईस हैमिल्टन और मैक्स वर्स्टापेन रविवार को यहां कतर ग्रां प्री में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर शुरूआत करेंगे.
इससे दोनों के बीच फार्मूला वन चैम्पियनशिप दावेदारी का मुकाबला भी दिलचस्प हो जायेगा.
हैमिल्टन चैम्पियशिप की दौड़ में वर्स्टापेन से 14 अंक से पिछड़ रहे हैं और अब बस तीन रेस बची हैं.
ये भी पढ़ें-F1 रेस के सभी टिकट बिके, महामारी की शुरुआत के बाद ब्राजील में सबसे बड़ी प्रतियोगिता
हैमिल्टन ने अपने करियर का 102वां, सत्र का चौथा और अगस्त में हंगरी ग्रां प्री के बाद पहला पोल स्थान हासिल किया.
सात बार के चैम्पियन ने शनिवार को वर्स्टापेन को 0.455 सेकेंड से पछाड़कर पोल पोजीशन हासिल की.
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते एफ1 को काफी नुकसान हुआ था लेकिन फार्मूला वन आयोजकों को इस सप्ताहांत इंटरलागोस में फार्मूला वन सर्किट पर सफल वापसी की उम्मीद है क्योंकि इस रेस के तीन दिन के सभी एक लाख 70 हजार टिकट बिक गए हैं.
कोविड-19 महामारी के चलते पाबंदियों के कारण फार्मूला वन ने 2020 में ब्राजील को अपनी प्रतियोगिता सूची से हटा दिया था.
रेस के आयोजकों और स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि 2021 की फार्मूला वन रेस के दौरान ब्राजील में महामारी के प्रकोप के बाद किसी प्रतियोगिता में सबसे अधिक दर्शक मौजूद होंगे.
ब्राजील में कोरोनावायरस से 6,10,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन पूरे देश में ये दर तेजी से कम हुआ है. यहां 12 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों में 57 प्रतिशत लोगों को पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है. साओ पाउलो में ये आंकड़े करीब 70 फीसदी हैं.