दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एफ-1 : हेमिल्टन ने जीती मेक्सिकन ग्रां प्री, खिताब के लिए करना होगा इंतजार

मर्सिडीज के चालक लेविस हेमिल्टन ने एफ-1 मेक्सिकन ग्रांड प्रिक्स का खिताब अपने नाम कर लिया, लेकिन इस साल विश्व खिताब अपने नाम करने के लिए हेमिल्टन को एक और रेस के लिए इंतजार करना होगा.

hamilton

By

Published : Oct 28, 2019, 12:08 PM IST

बीजिंग: अगले सप्ताह हेमिल्टन जब युनाइटेड स्टेट्स ग्रांड प्रिक्स में उतरेंगे तो अपना छठा विश्व खिताब जीतने के लिए उन्हें शुरूआती आठ स्थान में आना होगा. यह बीते छह सालों में हेमिल्टन का पांचवां विश्व खिताब होगा.

फेरारी टीम के सबास्टियन विटेल दूसरे स्थान पर रहे जबकि मर्सिडीज टीम के ही वेलाटोरी बोटास तीसरे स्थान पर रहे. फेरारी टीम के चालर्स लेकरेक को चौथा स्थान मिला.

देखिए वीडियो

हेमिल्टन ने अपने करियर का 85वां खिताब जीता. इस जीत के साथ हेमिल्टन के कुल अंक 363 अंक हो गए हैं जबकि बोटास के खाते में 289 अंक हैं. लेकरेक के खाते में 236 अंक हैं.

जहां तक कंस्ट्रक्टर टेबल की बात है तो मर्स टीम पहले ही चैम्पियन करार दी जा चुकी है. इस टीम के खाते में अब 652 अंक हैं.फेरारी की टीम 466 अंकों के साथ दूसरे और रेड बुल 341 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details