दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

KIUG 2021: रोहतक के किसान की बेटी प्रीति गुलिया ने जूडो में स्वर्ण पदक जीता - यूनिवर्सिटी गेम्स

प्रीति गुलिया ने 63 किग्रा महिला जूडो फाइनल में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की अपनी प्रतिद्वंद्वी उन्नति शर्मा को हराया. इस जीत से प्रीति की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था.

Khelo India University Games 2021  KIUG 2021  Judokam  Preeti Gulia  Unnati Sharma  Judo  खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021  केआईयूजी 2021  प्रीति गुलिया  उन्नित शर्मा  जूडो  खेल समाचार  Sports News  लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी  सरताज सिंह तिवाना  यूनिवर्सिटी गेम्स  बॉक्सिंग टीम
Khelo India University Games 2021

By

Published : Apr 30, 2022, 8:54 PM IST

बेंगलुरु:जब प्रीति गुलिया खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने के लिए बेंगलुरु के लिए रवाना हुईं, तो उनके किसान पिता की उनसे एकमात्र अपील थी कि इस बार स्वर्ण पदक जीत कर आना. इसलिए, जब उन्होंने शुक्रवार को 63 किग्रा महिला जूडो फाइनल में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की अपनी प्रतिद्वंद्वी उन्नति शर्मा को हराया, तो प्रीति की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. उन्होंने कहा, मेरे पिता ने मुझसे केवल एक ही बात कही थी कि इस बार स्वर्ण जीतो. इन शब्दों ने मुझे फाइनल में प्रेरित किया.

केआईआईटी ओडिशा में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के पिछले सीजन में, प्रीति ने उसी श्रेणी में कांस्य पदक जीता था. उन्होंने आगे कहा, केवल 25 दिन पहले मैं अखिल भारतीय विश्वविद्यालय में उन्नति से हार गई थी. मैं उससे जूनियर नेशनल में भी हार गई थी. इसलिए, यहां उसके खिलाफ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जीतना मेरे लिए बहुत खास है. हरियाणा के रोहतक जिले की प्रीति को अपने समुदाय में कभी भी दबकर रहना नहीं पड़ा. वास्तव में, उनके परिवार ने जुडोका के रूप में उनकी प्रतिभा का समर्थन किया है और उनके बढ़ते करियर में ताकत का एक बड़ा स्रोत रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Khelo India: ओलंपियन नटराज ने जीते 3 स्वर्ण, तैराकी में जैन विश्वविद्यालय का दबदबा

प्रीति ने कहा, मेरी एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई है, लेकिन मेरे परिवार ने मुझे हमेशा अपने बेटे की तरह माना है और मुझे जूडो में करियर बनाने से कभी भी रोका नहीं. वास्तव में, वित्तीय बाधाओं के बावजूद, वे सुनिश्चित करते हैं कि मेरे पास वह सब कुछ है जो मुझे चाहिए. एक बेहतर जुडोका और मैं उन्हें गर्व महसूस कराने के लिए अपना शत प्रतिशत दे रही हूं. खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए भोपाल आने के बाद प्रीति ने अपने बेहतर प्रदर्शन में साई, भोपाल के मुख्य कोच अजय सिंह रूहिल की भूमिका के बारे में बताया.

उन्होंने कहा, मैं पिछले दो वर्षों से अजय सिंह के अधीन प्रशिक्षण ले रही हूं. जबकि मैंने अपने बचपन के कोचों से घर के पास ही सीखती थी. आज मैं जो कुछ भी करने में सक्षम हूं वह अजय सर की वजह से है. वह मुझे प्रेरित करते हैं और मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए कहते हैं और मेरा पूरा समर्थन करते हैं.

बॉक्सिंग टीम ने जीते स्वर्ण व रजत पदक

नेशनल खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) की बाक्सिग (पुरुष) टीम ने 3 स्वर्ण और 2 रजत पदक के साथ विजेता ट्राफी पर कब्जा किया. एलपीयू के मुक्केबाज गोपी, अभिनाश और सागर ने 46-48 किलोग्राम, 63.5-67 किलोग्राम और 67-71 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक पर मुहर लगाई. आशुतोष और अनमोल ने 60-63 किलोग्राम और 86-92 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीते.

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की बॉक्सिंग (पुरुष) टीम ने 3 स्वर्ण और 2 रजत पदक के साथ विजेता ट्राफी पर कब्जा किया

एलपीयू के विद्यार्थी सरताज सिंह तिवाना ने 50 मीटर थ्री पोजीशन प्रतियोगिता के फाइनल में जीएनडीयू अमृतसर के ओलंपियन ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर को हराकर स्वर्ण पदक जीता. अब तक एलपीयू ने कुल मिलाकर 20 पदक जीते हैं.

यह भी पढ़ें:KIUG 2021: UP की बॉक्सर आस्था पाहवा ने जीता गोल्ड मेडल, खेल मंत्री ने दी बधाई

एलपीयू की प्रो. चांसलर रश्मि मित्तल ने विजेता मुक्केबाजों व मेंटर्स को बधाई दी और व‌र्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स व ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया. बेंगलुरु में चल रहे राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में बीस खेलें करवाई जा रही हैं. प्रो.चांसलर रश्मि मित्तल ने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं दी जाती हैं. यूनिवर्सिटी ने देश को कई राष्ट्रीय, अंतर-राष्ट्रीय व ओलंपियन दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details