दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

3 अलग-अलग खेलों के खिलाड़ियों से बात करेंगे रिजिजू, ओलम्पिक की तैयारी शुरु करने को लेकर करेंगे चर्चा - भारतीय ओलम्पिक संघ

भारतीय ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने कहा कि, 'केंद्रिय खेल मंत्री किरण रिजिजू तीन खेलों के खिलाड़ियों से सीधे तौर पर बात करेंगे और टोक्यो ओलम्पिक-2021 की तैयारियां शुरू करने को लेकर उनसे चर्चा करेंगे.'

kiren rijiju
kiren rijiju

By

Published : May 11, 2020, 9:48 AM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू इस सप्ताह में अलग-अलग दिन तीन खेलों के खिलाड़ियों से मुखातिब होंगे और ओलम्पिक की तैयारियों को शुरू करने को लेकर उनसे चर्चा करेंगे.

भारतीय ओलम्पिक संघ (IOA) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने इस बात की जानकारी दी. इन तीन खेलों में भारोत्तोलन, एथलेटिक्स और हॉकी शामिल है.

खेल मंत्रालय ने चरणबद्ध तरीके से खिलाड़ियों की ट्रेनिंग को दोबारा शुरू करने का फैसला किया है.

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू

बत्रा ने संदेश के माध्यम से बताया, "केंद्रिय खेल मंत्री किरण रिजिजू तीन खेलों के खिलाड़ियों से सीधे तौर पर बात करेंगे और टोक्यो ओलम्पिक-2021 की तैयारियां शुरू करने को लेकर उनसे चर्चा करेंगे."

रिजिजू 11 मई (सोमवार) को भारोत्तोलन, 12 मई (मंगलवार) एथलेटिक्स और 14 मई (गुरुवार) को महिला एवं पुरुष हॉकी टीमों के खिलाड़ियों से चर्चा करेंगे.

कोरोनावायरस के कारण सभी तरह की खेल गतिविधियां रुकी हुई हैं. रविवार को हालांकि भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने सचिव रोहित भारद्वाज की अध्यक्षता में छह सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो पूरे देश में मौजूदा साई केंद्रों में ट्रेनिंग शुरू करने को लेकर एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करेगी. साई केंद्रों में चरणबद्ध तरीके से ट्रेनिंग शुरू की जाएगी.

किरण रिजिजू

कोरोनावायरस के कारण मार्च से ट्रेनिंग और कई तरह के टूर्नामेंट रुके हुए हैं.

साई ने साथ ही कहा है कि ट्रेनिंग ऑफ इलीट एथलीट मैनेजमेंट सपोर्ट (टीईएएमएस) डिवीजन की कार्यकारी निदेशक राधिका श्रीमान की अध्यक्षता में एक और समिति का गठन किया जाएगा जो तैराकी को देखेगी क्योंकि यह खेल पानी में होता है तो उसमें कई तरह के स्वास्थ संबंधी जोखिम हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details