दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय युवा खिलाड़ियों के लिए खेलो इंडिया एक बेहतरीन मंच : मनु भाकर

मनु ने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि खेलो इंडिया जैसा कोई टूर्नामेंट आएगा. मैं इसके लिए प्रधानमंत्री और खेल मंत्री का शुक्रिया अदा करती हूं."

By

Published : Dec 12, 2019, 7:46 PM IST

Manu Bhakar
Manu Bhakar

नई दिल्ली : भारत की युवा महिला निशानेबाज मनु भाकर ने खेलो इंडिया गेम्स की तारीफ करते हुए कहा है कि ये उन जैसे युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा को दिखाने का एकदम माकूल मंच है. खेलो इंडिया भारत के खेल मंत्रालय द्वारा लाई गई मुहिम है, जिसका मकसद देश में खेलों का माहौल तैयार करना है.

मनु भाकर

एक बयान में मनु ने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि खेलों इंडिया जैसा कोई टूर्नामेंट आएगा. हर कोई ये कहता था कि एक शख्स को अगर अच्छी जिंदगी बितानी है तो उसे अच्छे से पढ़ना होगा क्योंकि वह खेल में करियर नहीं बना सकता. मुझे लगता है कि खेलो इंडिया गेम्स युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का बेहतरीन मंच हैं. मैं इसके लिए प्रधानमंत्री और खेल मंत्री का शुक्रिया अदा करती हूं."

मनु अगले साल जापान की राजधानी में होने वाले टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. उन्होंने कहा कि वो जल्द ही इसकी तैयारियां शुरू करेंगी.

उन्होंने कहा, "मैं ओलम्पिक-2020 के लिए उत्साहित हूं. मैं अपने कोच के साथ कुछ रणनीति के बारे में बात करूंगी और फिर उन पर काम करुंगी. अभी तो मैं सिर्फ अपना नियमित अभ्यास कर रही हूं. दिन में पांच-छह घंटे अभ्यास करती हूं. ओलम्पिक से पहले कई टूर्नामेंट हैं जिनसे हमें ओलम्पिक की तैयारी करने में मदद मिलेगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details